रायपुर | योगा क्लासेस और योगा टीचर्स ट्रेनिंग के क्षेत्र में योगंश ने अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। शनिवार 30 दिसंबर को योगांश योगा एकेडमी (Yogansh Yoga Academy) , रायपुर में ट्रेनी योग टीचर्स को पात्रता सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह एकेडमी का चौथा ऐसा कार्यक्रम था। अभी तक करीब 5 दर्जन योग टीचर्स यहां से ट्रेनिंग लेकर अपने-अपने जिले शहर एवं कस्बों में योग अभ्यास के क्षेत्र में नाम कमा रहे है। कार्यक्रम हवन, पूजन एवं परंपरागत हिंदू विधि विधान से संपन्न हुआ इसमें वर्तमान बैच के साथ पूर्व में पात्रता ले चुके टीचर्स और छात्रगण मौजूद थे।Yogansh Yoga Academy

गर्माता जा रहा है हसदेव जंगल कटाई का मामला, कांग्रेस के गंभीर आरोप

डायरेक्टर का संबोधन

इस मौके पर इंस्टीट्यूट (Yogansh Yoga Academy) के डायरेक्टर सागर मलाकर सर एम डी सीमा पटेल जी, ट्रेनर हिमानी साहू, भूपेंद्र साहू, माधुरी साहू, भानुजा नायक, हरेंद्र मिश्रा, दिवाकर सिंह, नर्मदकांत मौजूद थे। डायरेक्टर सागर मलाकार ने सर्टिफिकेट प्राप्त कर रहे ट्रेनर्स से कहा कि योग एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए सदैव तत्पर रहे। समय के साथ निरंतर शिक्षा एवं सीख ग्रहण करते रहे। उन्होंने ट्रेनर्स से कहा एक एक बेहतर शिक्षक वही बनता है जो जीवन भर सीखने की ललक रखता है मैं आज भी पढ़ते और सीखते रहता हूं। उन्होंने सभी ट्रेनर्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

योगांश योगा एकेडमी के बारे में

योगांश योगा एकेडमी (Yogansh Yoga Academy) रायपुर स्थित एक सर्टिफाइड योग एकेडमी है। जो अपने दक्ष और किफायत योग शिक्षा के लिए तेजी से उभर रहा है। यह रायपुर के डीडीयू नगर में गोल चौक पर स्थित है। यहां योग सीखने और अभ्यास करने दूर-दूर से बच्चे बुजुर्ग एवं सभी उम्र के लोग पहुंचते है। यहां लगभग एक दर्जन से अधिक अनुभवी ट्रेनर्स की टीम है जो अलग अलग बैच और समय अनुसार क्लासेस लेते है।Yogansh Yoga Academy

इंस्टीट्यूट (Yogansh Yoga Academy) के डायरेक्टर सागर मलाकर ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में पहली बार मेडिकल योगा की शुरुआत योगांश में ही की। इसके अलावा योग से जुड़ी सामग्री जैसे मैट, जल नेती पॉट, नेती, रोप, ब्रिक आदि भी उनके यहां उपलब्ध है। नववर्ष के उपलक्ष्य में उन्होंने कई अपने कोर्स शुल्क में कई छूटों की भी उन्होंने जानकारी दी अधिक जानकारी के लिए उन्होंने संपर्क नंबर (9993078777) भी दिया है जिसपर जाकर विस्तृत जानकारी आप ले सकते है।

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को सौंपा गया उनका विभाग जाने किसे क्या मिला? cabinet ministers chhattisgarh

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *