राजनांदगांव डेस्क। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, लाल बहादुर मंडल (डोंगरगांव विधानसभा) के अध्यक्ष टामेश्वर साहू एवं भाजपा नेता ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी पर खुशी जाहिर की है। विदित हो कि केंद्र सरकार ने धान की एमएसपी को 7% से बढ़ाकर 2183 रुपए कर दिया है। जबकि मूंग, रागी और बाजरा में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई है। सामान्य ग्रेड धान और ग्रेड ए धान की एमएसपी में 142 रुपए की बड़ी वृद्धि की गई है।

मोदी सरकार किसानों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध: टामेश्वर साहू

तामेश्वर साहू ने नरेंद्र मोदी सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के बनने के बाद से धान की एमएसपी को 1300 से बढ़ाकर 2200 तक कर दिया गया है। जो किसी भी सरकार द्वारा सर्वाधिक है। आजादी के अमृतकाल में किसानों के आय को दोगुना करने पर जुटी मोदी सरकार के प्रयासों के प्रति तामेश्वर साहू ने कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने किसानों के चहुमुखी विकास के लिए मोदी सरकार को निरंतर कार्य करने वाला बताया। जिससे किसान की सतत और संपूर्ण विकास आज संभव हुआ है।

वे वादे जी भूपेश सरकार के लिए बन गए है सरदर्द

कांग्रेस और CM भूपेश का अचूक प्लान पड़ेगा बीजेपी पर भारी?

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *