छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ प्रवास के दौरान देर रात श्री श्री 108 सत्यनारायण बाबा (Satyanarayan Baba kosamnara) से आशीर्वाद लेने बाबाधाम कोसमनारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
उल्लेखनीय है कि सत्यनारायण बाबा (Satyanarayan Baba kosamnara) सुबह से देर शाम तक ध्यान में रहते हैं और श्रद्धालुओं से इसके पश्चात मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबा ने उन्हें शुभ संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करने का आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है सत्यनारायण बाबा उत्तर छत्तीसगढ़ के एक जाने माने साधक तपस्वी संत है। जहां दूर दूर से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है। बाबा दिव्य शक्तियों से युक्त एवं उनका आशीष फलदायक बताया जाता है। Satyanarayan Baba kosamnara
Hasdeo Aranya पर कांग्रेस सरकार ने छुपाई यह चिट्ठी