सदियों इंतजार करने के बाद हिंदुओं को उनके आस्था के केंद्र प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Ayodhya News) होने जा रही है। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 राम लला विराजित होंगे। इस अवसर को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने क्या कुछ तैयारियां की है आइए जानते है।

Ram Mandir Ayodhya News

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम संबंधित कुछ बिंदु:

13 KM के रामपथ की हर दुकान पर लिखा- जय श्रीराम…  प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भोग के लिए आ रहे 3000 क्विंटल चावल!

श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है। देश के सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास(Ram Mandir Ayodhya News) द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। यह अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत चलता रहेगा।

Ram Mandir Ayodhya News

सभी परम्पराओं के साधु-सन्त के साथ ही किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।

नवस्थापित तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग बिजैसी) में टिन का नगर बसाया गया है जिसमे छः नलकूप, छः रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित किया जा रहा।

देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने इसमें क्रमिक सेवा के लिए अपनी स्वीकृति दी है।

इसके साथ नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र चलेंगे।

करीब चार हजार सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है।

प्रयास है कि सभी परम्पराओं के सन्त आएं।

सभी शंकराचार्य महामण्डलेश्वर सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष सन्तों को बुलावा भेजा गया है।

स्वामी नारायण, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, किसान, कला जगत के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।

1992 से 1984 के बीच सक्रिय पत्रकारों को भी बुलावा भेजा गया है।

कारसेवकों के परिजनों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

रामलला की मूर्ति तीन मूर्तिकारों क्रमशः गणेश भट्ट, अरुण योगिराज, सत्यनारायण पांडेय द्वारा तैयार की जा रही है, इनमें में से जो भी मूर्तिकार पांच वर्ष के बालक की कोमलता को उकेरने में सफल होगा, उसी की मूर्ति चुनी जाएगी।(Ram Mandir Ayodhya News)

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा

काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित (कर्मकांड) पूजा सम्पन्न कराएंगे।

प्राण-प्रतिष्ठा पूजन के बाद 48 दिन की मंडल पूजा होगी जो विश्वप्रसन्न तीर्थ जी के नेतृत्व में होगी।

विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री, मिलिंद परांडे, ने कहा है , श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिये अलग समिति बनाकर, रसीद छापकर धनसंग्रह करने की सूचना अथवा अनुमति किसी को भी नहीं दी है। समाज भी ऐसी परिस्थिति में सजग रहे। (Ram Mandir Ayodhya News)

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के मध्य बताया जा रहा है। हालांकि ट्रस्ट की ओर से पुष्टि किया जाना अभी बाकी है।

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *