विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon district election news) के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 61 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 29 अभ्यर्थी, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 12 अभ्यर्थी एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी के बीच निर्वाचन होगा। निर्वाचन लडऩे वाले सभी 61 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को एवं मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति)
निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 10विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री बहादुर कुर्रे को हाथी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी श्री लोकनाथ भारती को वर्ग में हल जोतता किसान, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री विनोद खांडेकर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी हर्षिता स्वामी बघेल को हाथ,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री नारायण जगने को बाँसुरी, आजाद जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामसाय राठौर को गन्ना किसान, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री विक्की कुमार चेलक को नारियल फार्म, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री नितिन कुमार भाण्डेकर को एअरकंडीशनर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विनायक धमगाये को अलमारी एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्री हेम कुमार सतनामी को सेब चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। Rajnandgaon district election news
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 29
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री गिरीश देवांगन को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी बिंदू फूले को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी डॉ. रमन सिंह को कमल, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी श्री ढालचंद साहू को कोट, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री देबीलाल सिरमौर को नारियल फार्म, रिपब्लिकन पक्ष (खोरिपा) के अभ्यर्थी प्रतिमा वासनिक को कलम की निब सात किरणों के साथ, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी फूलेश्वरी साहू को गैस सिलेण्डर,
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी श्री मनीष देवांगन को छड़ी, समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री राजकुमार को साइकिल, आजाद जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री विमल अग्रवाल को गन्ना किसान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री वेंकट वर्मा को बाँसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री गुरप्रीत सिंह चहल को भाला फेंक, निर्दलीय अभ्यर्थी चन्द्रमणी वर्मा को चपाती रोलर, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा लव रामटेके को लैपटॉप, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री प्रयाग साहू को अलमारी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री माखन यादव को हॉकी और बाल, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मूलचंद साहू को सेब, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मृत्युंजय तिवारी को ऑटो-रिक्शा,
निर्दलीय अभ्यर्थी श्री युसुफ भाई मनिहार को जूता, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री राकेश तिवारी को सितार, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री राकेश यादव को ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री राजेन्द्र कुमार भारती को एअर कंडीशनर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री राहुल जैन को सिलाई की मशीन, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रूपेश दास मानिकपुरी को बेबी वॉकर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री लोकनाथ साहू को चूडिय़ॉ, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विजय साहू को फलों से युक्त टोकरी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विरेन्द्र दीवान ”नांदगांव के संगवारी” को मोतियों का हार, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विशेष धमगाये को गुब्बारा एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुदेश टीकम को डीजल पम्प चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। Rajnandgaon district election news
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री दलेश्वर साहू को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री भरत लाल वर्मा को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी श्री मुकेश कुमार साहू को वर्ग में हल जोतता किसान, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी श्री छत्तर राम चन्द्रवंशी को बाल्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री नरेश मोटघरे को आरी,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री हिरदेराम साहू को बाँसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मदन लाल टन्डन को स्पैनर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रमेश कुमार वर्मा को अलमारी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री ललित कुमार मारकण्डे को एअरकंडीशनर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विक्रम लहरे को सेब, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुमित बंजारे को हॉकी और बॉल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्री हेमंत कुमार सिन्हा को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। Rajnandgaon district election news
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 10
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री गजेन्द्र कुमार मंडावी को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी गीता घासी साहू को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री भोलाराम साहू को हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी श्री विनोद पुराम को वर्ग में हल जोतता किसान, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री दीनूराम जांगड़े को नारियल फार्म, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर को बाल्टी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री चैनू राम जांगड़े को कप और प्लेट, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री देवव्रत खोब्रागढ़े को बैटरी टार्च, निर्दलीय अभ्यर्थी रमशीला सोनबोइर को चूडिय़ाँ एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्री संदीप मेश्राम को एअरकंडीशनर चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। Rajnandgaon district election news