सोसल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने BJYM द्वारा पोस्ट की गई पीएम मोदी (PM Modi News) की तस्वीर का मीम बनाते हुए पोस्ट किया और पूछा कि क्या आप बता सकते है यह क्या है? जवाब में समर्थक युवक ने भी ऐसा कहा कि मीम बनाने वाले युवक की बोलती बंद हो गई।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) मुंबई के सबसे बड़े सी ब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे जहां पर ब्रिज पर अकेले चलते हुए फोटो खिंचवाया था जिसे भाजपा ने एक अकेला कैप्शन के साथ पोस्ट किया इस इस फोटो का छांव बनाकर यूज़र ने गधे का छांव बना दिया था और लिखा था की क्या आप बता सकते हैं या किसकी तस्वीर है?
जवाब नहीं समर्थक युवक नहीं लिखा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की सांए के समान चल रहे हैं। ऐसे ही कहानी मजेदार जवाब इस ट्विटर पोस्ट को लेकर पढ़ने मिला आप भी पढ़ सकते हैं।
https://twitter.com/MrSinha_/status/1746116137870594386?t=6GJrNR0LOqniQrr7aF3LUw&s=19
एक जिम्मेदार समाचार पोर्टल होने के नाते हम यूजर को यही कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री (PM Modi News) जैसे गरिमामई पद का लिहाज रखना चाहिए और ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट से बचना चाहिए।
जब नरेंद्र मोदी ने कसम खाई कि राम मंदिर बनने पर ही वह वापस आएंगे