जशपुर | स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव, मां भुनेश्वरी देवी एवं भगवान बालाजी महाराज (parivartan yatra chhattisgarh jashpur rally) एवं माता खुड़िया रानी को नमन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज जशपुर से प्रारंभ हुआ। इस मौके पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सबसे पहले तो मैं जशपुर में आया हूं तो यहां बालाजी भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला और मैंने वहां प्रार्थना की। मैंने बालाजी भगवान से प्रार्थना की कि हम सब लोग जिस समाज की भलाई के लिए, समाज को आगे बढ़ाने के लिए, प्रदेश को आगे ले जाने के लिए, आज जो परिवर्तन यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं उसे भगवान बालाजी का आशीर्वाद मिले ताकि हम सफल हो। छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर बढ़े। बालाजी भगवान को नमन करते हुए मैं बात को प्रारंभ करता हूं।

कांग्रेस के भरोसे के सम्मलेन में शामिल हुए खड्गे ने गिनाई भूपेश सरकार की उपलब्धियां

मित्रों जब मैं जशपुर (parivartan yatra chhattisgarh jashpur) में आया हूं तो मेरे से पूर्व वक्ताओं ने दिलीप सिंह जूदेव जी के बारे में चर्चा की। स्वर्गीय दिलीप सिंह जी देव जी महान नेता तो थे ही महान आत्मा तो थे ही लेकिन वह महान समाज सुधारक भी थे और प्रदेश को आगे ले जाने वाले थे। मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ उनके साथ काम करने का। वह हमारे लोकसभा के भी सदस्य रहे। राज्यसभा के भी सदस्य रहे। हम लोग जानते हैं यहां बहुत लोग जय जुदेव के नाम से अभिवादन करते हैं। वह केवल नेता नहीं थे वह देश को देश की एकता को मजबूत करने वाले नेतृत्व कर्ता भी थे। घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ समाज को एकत्र करना, इकट्ठा करना, राजनीतिक मुद्दों पर पूरी ताकत से जवाब देना और राजनीतिक मुद्दों पर जवाब देते देते अपने अस्तित्व को दाव में लगा देने वाले नेता श्री दिलीप सिंह जूदेव थे।

मुझे आज भी याद है 2003 में मैं अपने प्रदेश में मंत्री था और मुझे यहां चुनाव में भेजा गया था मुझे उस समय की दिलीप सिंह जूदेव जी का भाषण याद है जब उन्होंने कहा था कि यह भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को नेस्तनाबूत कर दो, इसको जड़ से उखाड़ दो और मैं अपने मूछ को दाव पर लगाता हूं। आज इस पवित्र धरती पर मुझे आने का सौभाग्य मिला है और आज जब हम यहां से यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं, वह जहां भी होंगे उनकी एक ही तमन्ना होगी, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दे। और यह परिवर्तन यात्रा सफल हो उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा, बोलिए जुदेव जी की बातों को पूरा करेंगे कि नहीं?

उन्होंने अपना सारा जीवन सच्चाई के लिए, ईमानदारी के लिए, नैतिकता के लिए, धर्म के लिए, सारा जीवन लगा दिया, आज हमे इस पवित्र भूमि से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ करने का सौभाग्य मिल रहा है तो उनकी आत्मा को शांति मिले उसके लिए आइए हम संकल्प करें इस यात्रा की सफलता के लिए इसलिए हम हर प्रयास करेंगे।

CGPSC के अंतिम परिणाम में बेटियों ने मारी बाजी

उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मित्रों जब हम बात करते हैं भूपेश बघेल की, बोलिए कांग्रेस पार्टी ने आपसे पिछले 5 साल में छलावा किया कि नहीं किया? आपको गुमराह किया कि नहीं किया? उन्होंने कोई भी मेनिफेस्टो की बातें पूरी की है क्या? जो कह कर आए थे उसकी विपरीत काम किया कि नहीं किया बताइए? ₹500 प्रतिमाह माताओ को मिल गए क्या? गरीब माता बहनों को चार मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा कहा वह मिला क्या? मैं किसानों से पूछना चाहता हूं की भूमिहीन किसानों को आदिवासी किसानों को जमीन देंगे कहा वह जमीन आपको मिला क्या?

मुख्यमंत्री बघेल के हाथी के दांत, खाने के और दिखाने की और है खाने के लिए भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए माता को₹500 दूंगा, नौजवानों को भत्ता दूंगा। श्री नड्डा ने कहा यह परिवर्तन यात्रा क्यों है? यह परिवर्तन यात्रा इसलिए है क्योंकि हम पहले भी आपकी सेवा किए हैं और आगे भी आपकी सेवा करेंगे (parivartan yatra chhattisgarh jashpur) और वादा करते हैं गरीब कल्याण में जो मोदी जी ने काम किया है उसे छत्तीसगढ़ की धारा में उतारेंगे और गरीबों के लिए काम करेंगे। किसानों का सशक्ति का कारण करेंगे। महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। युवाओं को आगे बढ़ने वाला काम करेंगे और छत्तीसगढ़ की परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भूपेश बघेल और उसकी सरकार का छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार लोगों के सामने लाएंगे और छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें उखाड़ पर के इसके लिए यह परिवर्तन यात्रा प्रारंभ की गई है।

श्री नड्डा ने कहा हम जानते हैं 12 तारीख को दंतेश्वरी माई की आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से, एक यात्रा निकाली है वह 45 विधानसभा से होते हुए बिलासपुर तक आएगी जहां हमें प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने जनता से पूछा कि देश की इज्जत मोदी जी की वजह से दुनिया में बड़ी है कि नहीं बढ़ी है? आपने देखा कि आज G20 का सम्मेलन यह बताता है कि भारत पिछलग्गू नहीं है भारत मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया को संदेश दे रहा है। दुनिया के शीर्ष नेता महात्मा गांधी जी की समाधि पर जाकर एक साथ शीश झुकाते हैं। यह भारत के बढ़ते कद को दिखाता है। बहुत से कार्यक्रम होते हैं लेकिन कार्यक्रम किसी निष्कर्ष पर पहुंचे, यह कभी-कभी होता है और प्रधानमंत्री मोदी इस बात पर सफल हुए कि प्रधानमंत्री मोदी की बात को मानते हुए “दिल्ली डिक्लेरेशन” लाते हैं और उसे पर सभी नेता सहमति जाहिर करते हैं। यह दुनिया में एक नायाब कामयाबी है। कभी आपने सोचा था हमारा चंद्रयान पहली बार दक्षिणी ध्रुव में उतरेगा हम दुनिया के पहले देश बने। उसमें में भी मोदी जी के दूरदर्शी एवं दृढ़ इच्छा शक्ति का योगदान है।

आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश है पिछले दो सालों में हम लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व में दशवी नंबर की अर्थव्यवस्था से, आज हम पांचवें नंबर के अर्थव्यवस्था बन गए हैं। अब वह दिन दूर नहीं है 2024 के बाद हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे उस ओर हमारे कदम चले हैं।

आज सभी लोगों के हाथ में मोबाइल है। 9 साल पहले 2014 में आपके पास जो मोबाइल है उसमें लिखा होता था मेक इन चीन। आज दुनिया का 97% मोबाइल भारत में बन रहा है। एप्पल जैसी बड़ी कंपनी का भी मोबाइल भारत में बन रहा है। गाड़ियां बनाने में जापान को पछाड़ कर हम तीसरे नंबर के विनिर्माता बन गए हैं। इस्पात में हम दूसरे नंबर के विनिर्माता बन गए हैं यह भी मोदी जी के कारण ही संभव हुआ।

उन्होंने कहा आज मैं जशपुर आया हूं तो मैंने देखा कि गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा सबकी तस्वीर और तकदीर बदलने का काम यदि किसी ने किया है तो वह मोदी जी ने किया है। आपको जानकर खुशी होगी कि साढ़े 13 करोड लोग गरीबों की रेखा से ऊपर आ गए हैं और वह मिडिल लिंकन ग्रुप में आ गए हैं। 22% की गरीबी से हम 10% पर आ गए हैं और आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि अब भारत में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी काम है और यह क्यों हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना प्रारंभ किया है। जिसके तहत प्रदेश के 80 करोड़ जनता को 5 किलो मुफ्त चावल देने का फैसला किया जिससे अति गरीबी हट गई।

आज किसानों की सहायता के लिए किसान सम्मान निधि, देश के करीब 11 करोड़ 78 लाख किसानों को हर चौथे महीने 2000 और साल के 6000 देने का फैसला किया है। आज कोई किसान किसी साहूकार के भरोसे अपनी किसी नहीं करता। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 10 करोड लोगों तक जल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ घर बना रहे हैं वहीं इसी के लिए 14 लाख 80,000 घर बनाने के लिए केंद्र ने स्वीकृति दी है लेकिन भूपेश सरकार ने लगभग 12 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति  (parivartan yatra chhattisgarh jashpur) रोक कर रखी है। मुझे जानकर दुख होता है कि यह किसी हितग्राही परिवार के पांच लोग कच्चे मकान में दब कर मर गए इसके जिम्मेदार भूपेश सरकार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया जिससे माता बहनों को इज्जत घर देकर उनके इज्जत की रक्षा की है। उन्होंने कहा आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रदेश में साढे 34 लाख इज्जत घर बने हैं। अब बहनों को अपने दैनिक नित्य कर्म के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त का इंतजार नहीं करना पड़ता है।

आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को जिसमें से लगभग 36 लाख परिवार छत्तीसगढ़ के हैं जिन्हें 5 लाख रुपए का सालाना हेल्थ कवर देकर सुरक्षित करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। बोलिए यह बदलता भारत नही तो क्या है?

प्रदेश के आदिवासी भाइयों बहनों के लिए हमने विशेष ध्यान देने का काम किया है। हम 15 अगस्त को जनजाति गौरव दिवस मनाते हैं तो हम इस बात की खुशी मनाते हैं कि भारत का पहला जनजाति राष्ट्रपति बनाने का काम महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी के रूप में भाजपा ने किया। अगर हम जनजाति गौरव दिवस 15 अगस्त को मानते हैं तो मुझे खुशी है (parivartan yatra chhattisgarh jashpur) क्या देश में 27 सेंट्रल ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट बन रहा है आदिवासी भाइयों के लिए बजट एलोकेशन 3 गुना तक बढ़ाया गया है। एकलव्य स्कूलों पर 22 गुना बजट बढ़ाया गया है जनजाति है भाइयों को मुख्य धारा में लाने के लिए भरसक प्रयास किया गया है। हम जनजाति भाइयों को चरण पादुका प्रदान करने का कार्य कर रहे थे उसे भूपेश सरकार ने रोक दिया यह लोग आदिवासी विरोधी है इसका भी हमें ध्यान रखना है।

ये लोग सनातन विरोधी लोग है इनके घटक डीएमके सनातन धर्म की तुलना गंभीर बीमारियों से करते है, उसके बाद खड़गे के बेटे एवं तमिलनाडु के एक और नेता ऐसे ही बयान देते है। लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप है। ये सनातन विरोधी विचारधारा सोनिया और राहुल गांधी का हिडेन एजेंडा है। मोहब्बत की दुकान पर राहुल गांधी नफरत का सामान बेचते है। भूपेश बघेल इसपर क्या सोचते है छत्तीसगढ़ की जानना चाहती है।

G20 की बैठक में राष्ट्रपति जी के रात्रि भोज के निवेदन को ठुकरा दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लाल किला में प्रधानमंत्री के अभिभाषण को ठुकरा दिया (parivartan yatra chhattisgarh jashpur) यह ऐसे लोग हैं जो भारत और भारत के गौरव से जुड़ी हुई चीजों से नफरत करते हैं। इन्हे सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है। अब भ्रष्टाचार पर बात करते है प्रदेश में 2161 करोड़ का शराब घोटाला किया गया, 5000 करोड़ का चावल घोटाला किया गया, कोयला घोटाला, यूरिया घोटाला, गरीब कल्याण योजना में घोटाला, गोबर में घोटाला हुआ अरे भैया जिसने गौ माता को नहीं छोड़ा और वह आपको छोडेंगे? क्या एक मुख्यमंत्री सीडी कांड में में बेल पर उसका निज सचिव जेल में है ऐसी सरकार को बने रहने देना है क्या? अगर हमें दिलीप सिंह जूदेव के रास्ते पर आगे बढ़ाना है तो कांग्रेस को उखाड़ फेंकना होगा और परिवर्तन के नारे को दिल में बस लेना होगा। नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना होगा।

विश्वकर्मा योजना क्या है? जाने उद्देश्य और किन्हें होगा लाभ

इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा परिवर्तन यात्रा को प्रारंभ हुए केवल चार दिन हुए हैं लेकिन परिवर्तन की यात्रा इतनी तेज हवा बह है इतनी आंधी बह रही है कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होने वाला है। साढ़े 4 वर्ष में भूपेश सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। इस सरकार ने केवल और केवल लूट मचाने का काम किया है, कोयला में लूट, शराब में लूट, चावल में लूट, डीएफ में लूट गौठान में घोटाला और तो और गोबर में भी घोटाला कर दिया। आज छत्तीसगढ़ की सब जनता, कांग्रेस से परेशान है। छत्तीसगढ़ में पीएससी, घोटाला व्यापम घोटाला, कर भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया है। नशा और माफियाओं का गढ़ बना दिया। धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से मुक्ति के लिए छटपटा रही है। आइए संकल्प लें छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ से भगाकर (parivartan yatra chhattisgarh jashpur) रहेंगे।

जशपुर से प्रारंभ हुई परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 2003 में जशपुर की धरा से ही परिवर्तन का आगाज हुआ था। इस बार पुनः इतिहास दोहराया जाएगा। भाजपा की परिवर्तन यात्रा निश्चय ही सफल होगी।

“अऊ नई साहिबो बदल के रहिबो” थीम के साथ प्रारंभ हुई इस परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता धरम लाल कौशिक , बृजमोहन अग्रवाल , सांसद श्रीमती गोमती साय समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *