रायपुर | पंडित प्रदीप जी मिश्रा (pradeep Mishra in chhattisgarh) सीहोर वाले की अगली कथा छत्तीसगढ़ कब है इसे लेकर भक्तों में जिज्ञासा बहुत अधिक है क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनने वालों की तादात छत्तीसगढ़ में अच्छी खासी है। पंडित प्रदीप मिश्रा की आखिरी कथा छत्तीसगढ़ में 7 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हुई थी। इसके बाद से अभी तक कोई भी कथा नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भक्त पड़ोसी राज्य जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कथा श्रवण करने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप जी मिश्रा के विशेष कृपा पात्र दिनेश साहू के अनुसार छत्तीसगढ़ फिलहाल 2023 में कोई भी कथा नहीं है। 2024 के भी जनवरी-फरवरी और मार्च महीने में कोई भी कथा गुरु जी की नहीं है अप्रैल 11 में बिलासपुर में कथा आयोजित होने वाली है इसके पश्चात 24 अप्रैल से ग्राम हालेकोसा जिला राजनांदगांव में पंडित प्रदीप जी मिश्रा (pradeep Mishra in chhattisgarh) सीहोर वाले की कथा प्रारंभ होगी। इस बीच छत्तीसगढ़ में शिवकथा प्रेमियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि यदि देश भर के कथाओं के क्रम में कोई बदलाव, स्थगन हो तब कोई कथा छत्तीसगढ़ में संभव है।

लंबा अंतराल क्यों?

मार्च 2022 से कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद से ही लगातार पंडित जी की कथाएं छत्तीसगढ़ में हो रही थी। रायपुर, भाटापारा, बलौदाबजार, भिलाई, बालोद, कोड़िया में कथाएं नियमित अंतराल में होती रही है ऐसे में प्रश्न उठता है 6 माह का लंबा इंतजार क्यों? इसके कई कारण हो सकते है। पहला छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव, देशभर में अन्य राज्यों में गुरुजी (pradeep Mishra in chhattisgarh) की बढ़ती लोकप्रियता और मांग साथ ही साथ महज संयोग भी हो सकता है कि इस बार अंतराल अधिक हुआ!

हालेकोसा की कथा एक बार फिर चर्चा में:

शिवभक्त दिनेश साहू ने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को साहू परिवार हालेकोसा पुनः यजमान की भूमिका में होगा। आपको बता दें हालेकोसा ही वह स्थान था जहां कोरोना काल के बाद पहला भव्य शिवमहापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep Mishra in chhattisgarh) के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस कथा का नाम शिवपंचायत रखा गया था। विशाल डोम, पंडाल, भंडारा और श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था पहली बार इसी कथा से प्रारंभ हुई थी जो पूरे देश की कथाओं के लिए परिपाटी बन गई। इस बार भी दिनेश साहू ने कहा है पिछले बार से अधिक भव्य आयोजन किया जाएगा।

भाजपा ने इन सदस्यों को पार्टी से किया निष्कासित

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *