सावन के महीने में वह भी सोमवार के दिन पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक छत्तीसगढ़ (pandit pradeep mishra in chhattisgarh) की राजधानी रायपुर 31 जुलाई को पहुंच रहे हैं। आपको बता दें तिल्दा नेवरा में अग्रवाल परिवार के नेतृत्व में आयोजित की जा रही शिव महापुराण की कथा जोकि पंडित प्रदीप मिश्रा  के सानिध्य में संपन्न होगी। आइए जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जीके शिव महापुराण कथा के बारे में।

शिव कथा व्यास पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा तिल्दा नेवरा में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2023 के बीच संपन्न होगी इस कथा में कावड़ शिव महापुराण के महत्व को बताया जाएगा इस कथा के मुख्य यजमान घनश्याम जी अग्रवाल हैं। बरसात और खराब मौसम को देखते हुए कथा पंडाल को पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाया गया है यजमान परिवार ने बताया कि उनके तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है। गुरुदेव के आगमन से पूर्व कलश यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करेगी।

आरक्षण पर नया बवाल जाने क्या है विवाद

शिवभक्त दिनेश साहू ने वार्तालाप में बताया कि गुरुदेव (pandit pradeep mishra in chhattisgarh) की अगस्त में दो कथाएं छत्तीसगढ़ में हैं जिनमें से एक कथा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक तिल्दा नेवरा में होगी तत्पश्चात 25 अगस्त से बालोद में शिव महापुराण कथा प्रारंभ होगी दिनेश साहू दें यह भी बताया कि पूर्व में बालोद की कथा जोकि 28 अगस्त से प्रारंभ होना था उसे 3 दिन पूर्व ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

शिव भक्तों से की अपील

दिनेश साहू ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा 31 जुलाई की शाम छत्तीसगढ़ पहुंच जायेंगे। उन्होंने सभी शिव भक्तों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शिव तत्व को ग्रहण करने का पुण्य कार्य करें। विदित हो कि दिनेश साहू पंडित प्रदीप जी मिश्रा के प्रिय शिष्य और करीबी माने जाते हैं और पिछली बार जब छत्तीसगढ़ (pandit pradeep mishra in chhattisgarh) आए थे तो एक रात्रि का विश्राम पंडित जी ने दिनेश साहू के ग्राम हालेकोसा में ही व्यतीत किया था।

प्रदेश के सबसे बड़े सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट का हुआ शिलान्यास CM ने कहा

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *