AAP छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। झाड़ू की तिल्लियां बिखरने वाले मुहावरे हम अक्सर सुनते है लेकिन यहां तिल्लियां ठीक है ठूंठ ही टूट गया है। आप पार्टी के मुखिया (Komal Hupendi) एवं छत्तीसगढ़ AAP के अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कयास लगाए जा रहे है कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष, कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) अपने अन्य साथियों के साथ बीजेपी में प्रवेश कर सकते हैं। AAP की विधानसभा में हार से दुखी होकर लिया निर्णय। बता दें कोमल हुपेंडी आदिवासी एक नेता है जिन्होंने भानुप्रतापुर विधानसभा सीट से 2023 में चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
जब नरेंद्र मोदी ने कसम खाई कि राम मंदिर बनने पर ही वह वापस आएंगे
आम आदमी पार्टी संगठनात्मक रूप से छत्तीसगढ़ में काफी कमजोर है। AAP पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यहां गंभीरता से चुनाव नही लड़ा। जिस प्रकार से गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में लड़ा गया। आम आदमी पार्टी ने केवल एक ही बड़ी रैली बस्तर क्षेत्र में एक रायपुर में और एक अंबिकापुर में की कोमल हुपेंदी (Komal Hupendi) के अलावा कई और नेता है जो पार्टी छोड़ सकते है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है? 400 जोड़ों का CM ने किया विवाह