शुक्रवार को वन मंत्री केदार कश्यप ने ट्वीट कर अपनी भतीजी गीतांजलि कश्यप (Judge Gitanjali Kashyap) के जज बनने पर उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसपर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कोट करते हुए लिखा की क्या इनका चयन को प्रतिभा माना जाये या मंत्री की भतीजी होना?

धनंजय सिंह ने लिखा है कि अब इसकी जांच होगी या पूरी बीजेपी मौन रहेगी? उन्होंने यह भी लिखा है कि बेटी गीतांजलि कश्यप (Judge Gitanjali Kashyap) का सिलेक्शन हुआ है इसके लिए बधाई हम सब को उनपर गर्व है। विदित है कि कांग्रेस सरकार में कथित पीएससी घोटाले की जांच साय सरकार ने सीबीआई (CBI) से कराने का फैसला किया है।

सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस ने जारी किया लोकसभा में 11 सीटें जीतने का फॉर्मूला

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *