गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने छत्तीसगढ़ में अपना खाता खोल दिया है। पहली दफा है जब पार्टी को सफलता मिली है। पालीताना खार (एसटी आरक्षित सीट) पर तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने 714 वोटों से जीत दर्ज की है। सुबह से ही यह सीट बेहद ही रोमांचक रही लेकिन शाम होते होते यह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पाले में चली गई।
पालीताना खार बीजेपी के लिए आज तक दूर की कौड़ी ही रही है छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद उसे कभी जीता नही जा सका है। इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की अप्रत्याशित जीत दर्ज हुई है इसके बाउजूद इस सीट से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
भाजपा की सुनामी 9 मंत्रियों के किले ध्वस्त, आजादी के बाद से जमे थे
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ में एकमात्र पार्टी है जिसका अन्य कोटे से विधायक बना है। पालीताना खार छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में एक खास सीट के रूप में दर्ज हो गया है। जो भविष्य में प्रदेश के अन्य आदिवासी सीटों पर जीत के लिए आगे बढ़ सकती है।