रायपुर | गिबली ट्रेंड देश भर में वायरल हो रहा है इस बीच रायपुर के एक उद्यमी सागर खंडेलवाल जो पूर्व में पंडित प्रदीप मिश्रा का अम्लेश्वर में शिवमहापुराण कथा का आयोजन करा चुके है उनकी इंस्टाग्राम रील काफी वायरल हो रही है। जितनी तेजी से घिबली पिक्चर ट्रेंड (Ghibli Trend News) नहीं हुआ उसे कहीं तेजी से इनकी रील वायरल हो रही है। रील को देखने के लिए यहां क्लिक करें…👇
https://www.instagram.com/reel/DH8dRHzvmRu/?igsh=MWdibmxrNjY0b3U5Mg==
सागर खंडेलवाल ने के इस रील में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा घिबली बनाने वालों की आलोचना का वीडियो शेयर किया है जिसे लगभग 500000 लोग शेयर कर चुके है। इस वीडियो में पंडित मिश्रा बता रहे है कि घिबली ट्रेंड (Ghibli Trend News) कैसे भविष्य में हमें बर्बाद कर सकता है। यह भारतीयों को किस प्रकार मूर्ख बनाया जा रहा है और कैसे इससे बचना चाहिए।
गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जो अंतरराष्ट्रीय कथावाचक है अक्सर समाज सुधार की बातें व्यासपीठ से करते है। इसी कड़ी में देश में अपने आप को कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वालों को आगाह किया। जिसे सागर खंडेलवाल ने कट करके अपने इंस्टाग्राम पर लगाया।
आपको बता दें सागर खंडेलवाल अमलेश्वर शिवमहापुराण कथा के मुख्य आयोजक में से एक है। जो पंडित प्रदीप मिश्रा की लगभग हर कथा में जाते है (Ghibli Trend News) एवं कुबेरेश्वर धाम से लगातार जुड़े है। उनके फेसबुक में 20 हजार से ज्यादा फॉलोवर और इंस्टाग्राम में 55 हजार फॉलोवर है। सागर खंडेलवाल लक्की एंड कंपनी के डायरेक्टर है जिन्हें सिंगापुर मलेशिया जैसे कई शहरों में एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुका है।