RaipurWala https://raipurwala.com/ Stay updated with the latest political news from Chhattisgarh. Get reliable, timely, and unbiased information on Chhattisgarh’s political landscape, leaders, policies, and events. Stay informed, stay ahead with our news platform. Thu, 22 May 2025 07:05:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://raipurwala.com/wp-content/uploads/2025/03/cropped-rpwala-icon-32x32.png RaipurWala https://raipurwala.com/ 32 32 नक्सलियों का हाफ़िज़ क्यों कहा जाता था बसवा राजू को? https://raipurwala.com/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af/ https://raipurwala.com/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af/#respond Thu, 22 May 2025 07:05:54 +0000 https://raipurwala.com/?p=1154 बसवा राजू कोई छोटा-मोटा नक्सली नहीं, नक्सलियों का हाफिज सईद था। सुरक्षाबलों ने जंगल में घुसकर किया उन्हें बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू को सुरक्षाबलों ने किस रणनीति से किया ढेर? अब कैसे अंतिम चरण में है नक्सलवाद? 150 जवानों का हत्यारा, 1 करोड़ का इनाम, 70 घंटे का […]

The post नक्सलियों का हाफ़िज़ क्यों कहा जाता था बसवा राजू को? appeared first on RaipurWala.

]]>
बसवा राजू कोई छोटा-मोटा नक्सली नहीं, नक्सलियों का हाफिज सईद था। सुरक्षाबलों ने जंगल में घुसकर किया उन्हें बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू को सुरक्षाबलों ने किस रणनीति से किया ढेर? अब कैसे अंतिम चरण में है नक्सलवाद? 150 जवानों का हत्यारा, 1 करोड़ का इनाम, 70 घंटे का ऑपरेशन, आतंक के पर्याय नक्सली बसवराजू के खात्मे की कहानी? CM को मारने का बनाया था प्लान? विधायक की हत्या का जिम्मेदार। किन-किन नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था बसवराजू ? कौन था बसवराजू? आइए जानते है।

बसवराजू का जन्म आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियन्नापेटा गांव में हुआ था। उसने वारंगल के रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। नक्सली आंदोलन में प्रवेश: 1970 के दशक में बसवराजू ने नक्सली आंदोलन से जुड़ाव शुरू किया और 1980 के दशक में पूर्णकालिक सदस्य बन गया। वो पिछले 35 वर्षों से माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति का सदस्य था।

प्रशिक्षण और रणनीति: बसवराजू ने श्रीलंका के तमिल संगठन लिट्टे (LTTE) से गुरिल्ला युद्ध और विस्फोटकों की ट्रेनिंग ली थी। वो संगठन के लिए बम बनाने और गुरिल्ला युद्ध की रणनीति तैयार करने में माहिर था।नवंबर 2018 में बसवराजू ने मुप्पला लक्ष्मण राव (गणपति) के स्थान पर सीपीआई (माओवादी) के महासचिव का पद संभाला। यह माओवादियों का शीर्ष नेता था।

नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी उस पर अलग-अलग इनाम घोषित थे। ये 3 से 5 लेयर की सुरक्षा में रहता था। इसके साथ हर वक्त 50 बंदूकधारी रहते।खुफिया सूचना थी कि बसवराजू कई सदस्यों के साथ नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा ट्राई-जंक्शन पर डेरा डाले हुए है। इसके बाद चार जिलों नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और अन्य इकाइयों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया.70 घंटे चले इस अभियान में एक बड़े जंगल क्षेत्र की घेराबंदी की गई और सुरक्षा बल बसवराजू के सुरक्षा घेरे को तोड़ने में सफल रहे। उसके मांद में घुसकर उसे ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन में कुल 27 नक्सली मारे गए हैं।

बसवराजू के कार्यकाल में हुए दर्दनाक नक्सली हमले: – 2003 में अलीपीरी बम विस्फोट में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन सीएम चंद्रबाबू नायडू की हत्या का नाकाम प्रयास- 2010 में दंतेवाड़ा हमले में 76 सीआरपीएफ जवानों की शहादत – 2013 में झीरम घाटी हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित 27 लोगों की मौत – 2019 में श्यामगिरी हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की मौत – 2020 में सुकमा नक्सली हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद – 2021 में बीजापुर में उस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला। जिसमें 22 जवान शहीद

अंतिम सांसे गिन रहा है नक्सलवाद:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में घोषणा की है कि भारत सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है। उन्होंने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 रह गई है, गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा, जबकि हथियार उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बसवराजू का अंत केवल एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि उस रणनीतिक सोच और नेतृत्व का अंत है, जिसने दशकों तक “लाल गलियारे” में हिंसा की आग जलाए रखी। उसके निधन के बाद माओवादी संगठन एक नेतृत्व संकट से जूझ रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में असमंजस और खलबली की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

The post नक्सलियों का हाफ़िज़ क्यों कहा जाता था बसवा राजू को? appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af/feed/ 0 1154
“वेटीवर फार्मिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न https://raipurwala.com/vetiver-farming-technology-workshop-organised-in-raipur/ https://raipurwala.com/vetiver-farming-technology-workshop-organised-in-raipur/#respond Thu, 15 May 2025 16:04:02 +0000 https://raipurwala.com/?p=1147 रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड द्वारा 15 मई को बोर्ड कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय “वेटीवर फार्मिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष, विकास मरकाम के अध्यक्षता में व बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.ए.सी.एस. राव तथा छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य […]

The post “वेटीवर फार्मिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न appeared first on RaipurWala.

]]>
रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड द्वारा 15 मई को बोर्ड कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय “वेटीवर फार्मिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष, विकास मरकाम के अध्यक्षता में व बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.ए.सी.एस. राव तथा छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित की गई।

आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुज कान्ता, रिटायर्ड साइंटिस्ट, सी-मैप लखनऊ व डॉ. बी. सुब्बाराव, साइंटिस्ट, सी-मैप, हैदराबाद के द्वारा वेटीवर के कृषिकरण व इकोनॉमिक लाभ के बारे में विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

डॉ. अनुज कान्ता, रिटायर्ड साइंटिस्ट, सी-मैप लखनऊ द्वारा अपने प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि वेटीवर एक ग्रास प्लांट है, जो सभी जलवायु क्षेत्र में जीवित रहता है तथा वेटीवर में भूजल पुनर्भरण की अद्भुत क्षमता होती है। साथ ही वर्षा जल के साथ मिट्टी को पकड़ कर रखती है, जिससे मिट्टी की पोषक तत्व का बहाव कम होता है।

Breaking News; petrol price in chhattisgarh New Update

परंपरागत रूप से घास घास का उपयोग खेतों व नदी के किनारे किया जाता था लेकिन अब कटाव नियंत्रण की वैज्ञानिक विधि को लेकर इसके लाभ पर और अधिक ध्यान दिया जा रहा है। यह घास सूखा प्रतिरोधी, कीट प्रतिरोधी व जल प्रतिरोधी भी है, जो जलवायु परिवर्तन से होने वाले हानि को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। वेटीवर की वर्तमान समय में बहुत से ऐसी किस्में तैयार की गई हैं, जिससे 10-12 माह में फसल तैयार किया जा रहा है। वेटीवर की 01 एकड़ में 1.5 टन सूखा जड़ प्राप्त होता है। | सूखे जड़ के 100 कि.ग्रा. जड़ से 1.5 कि.ग्रा. तेल प्राप्त होता है।

डॉ. बी. सुब्बाराव, साइंटिस्ट, सी-मैप, हैदराबाद द्वारा अपने प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि वेटीवर की जड़ वार्षिक संरचना वाली होने के कारण बहुत मजबूत होती है। यह पहले वर्ष में 3 से 4 मीटर गहराई तक बढ़ सकती है। वेटीवर तो स्टोनल होने के ना होने के कारण इन विशेषताओं के कारण वेटीवर पौधा अत्यधिक सूखा को भी सहन कर सकता है, जो भू-जल संरचना को बनाए रखने में सहायक करता है।

1वेटीवर का तेल में मुख्य रूप से वेटीवरोल तत्व पाया जाता है। | सूखा जड़ का औसतन के लिए 48 से 78 घंटा लगते है। वर्तमान समय में वेटीवर तेल का मूल्य 15,000 से 20,000 प्रति लीटर है।जे.ए.सी.एस. राव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड, रायपुर द्वारा पूरे कार्यशाला से होने वाले लाभ के संबंध में बताया गया, जिसमें –

1.छत्तीसगढ़ राज्य में वेटीवर रोपण से स्थानीय किसान व ग्रामीण क्षेत्रों के समुदायों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा, क्योंकि इनका रोपण अपेक्षाकृत सरल होने के साथ-साथ इनके जड़ों से तेल मिलने वाला तेल का बाज़ार मांग में उच्च वृद्धि हो रही है।

2.पौधा अत्यधिक ही सहनशील होने के कारण यह कम पानी वाले क्षेत्रों में भी आसानी से उग सकता है। इसे सिंचित व असिंचित क्षेत्रों में भी लगाया जा सकता है।

3.इसका सिंथेटिक मौलिकत्व नहीं होता इस कारण इसके तेल का उपयोग प्राकृतिक रूप से ही किया जाता है तथा इसलिए इसका कृषिकरण किया जाना आवश्यक है।

4.इसकी कृषिकरण पद्धति अत्यंत ही सरल व कम देखभाल वाली होती है तथा इसमें किसी भी प्रकार के उर्वरक एवं खाद की आवश्यकता नहीं होती है।

5.वेटीवर तेल की बाज़ार मांग एवं मूल्य अधिक है। वेटीवर की अपारंपरिक व ईत्र तथा उद्योगों में मांग अधिक है।

6.वेटीवर की अपारंपरिक व ईत्र तथा उद्योगों में मांग अधिक है।

7.औद्योगिक उपयोग में इसके जड़ों से तेल निकलता है, जिसे घास तेल के नाम से जाना जाता है जिसका उपयोग साबुन, औषधि निर्माण व सौंदर्य प्रसाधनों एवं एरोमा उद्योगों में भी किया जाता है।

8.लघु उद्योग एवं घरों में इसकी जड़ों का उपयोग चटाईयाँ बनाने, चारे के रूप में व पत्ताल के रूप में छप्पर निर्माण में किया जाता है। वेटीवर घास से टोकरियाँ, पाउच, खिड़की के आवरण, दीवार पर लटकने वाली वस्तुएं, छप्पर की छतें आमतौर पर इसके जड़ों से बनाई जाती है।

9.औषधि उपयोग में यह तकनीक और रक्त संचार संबंधी समस्याओं तथा पेट दर्द के लिए उपयोगी होते हैं।

इस बैठक में विकास मरकाम अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के कृषिकरण परियोजनाओं को छत्तीसगढ़ वासियों के लाभ के लिए प्रयास, औषधीय पौधों की खेती करने वाले एवं औषधीय पौधों के संग्रहण करने जन-सामान्य को खरीदे जाने वाले मूल्य से उन्हें अवगत कराकर, औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढ़ राज्य के वासियों को औषधीय पौधों के संरक्षण, संवर्धन एवं कृषिकरण से जोड़ते हुए आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. ए. सी. एस. राव तथा छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

  1. ↩

The post “वेटीवर फार्मिंग टेक्नोलॉजी” विषय पर रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/vetiver-farming-technology-workshop-organised-in-raipur/feed/ 0 1147
सीज़फायर के बाद मोदी को समझने में भूल कर रहे? तो ये पढ़ो गलत फहमी मिट जाएगी https://raipurwala.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ae/ https://raipurwala.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ae/#respond Tue, 13 May 2025 16:54:32 +0000 https://raipurwala.com/?p=1145 • सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने वाला नेता कमजोर नहीं हो सकता – जो नेता दुश्मन के घर में घुसकर मारने का साहस रखता है, उसके सीज़फायर को कमजोरी समझना मूर्खता है। यह शांति की पहल नहीं, न की किसी के दबाव में लिया गया फैसला। • सीज़फायर स्थायी नहीं, अस्थायी हथियार है – […]

The post सीज़फायर के बाद मोदी को समझने में भूल कर रहे? तो ये पढ़ो गलत फहमी मिट जाएगी appeared first on RaipurWala.

]]>
• सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने वाला नेता कमजोर नहीं हो सकता – जो नेता दुश्मन के घर में घुसकर मारने का साहस रखता है, उसके सीज़फायर को कमजोरी समझना मूर्खता है। यह शांति की पहल नहीं, न की किसी के दबाव में लिया गया फैसला।

• सीज़फायर स्थायी नहीं, अस्थायी हथियार है – ये कोई आखिरी फैसला नहीं, ये अपने शर्तों पर किया गया फैसला है। दुश्मन अगर शांति से न रहे, तो मोदी सरकार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने में देर नहीं करेगी।

• राम की तरह नीति, कृष्ण की तरह रणनीति” – मोदी जी राम की तरह धैर्यवान हैं और कृष्ण की तरह चालाक रणनीतिकार। जो दिखता है, वही हमेशा होता नहीं।

• मोदी जी का सीज़फायर कोई कमजोरी नहीं, बल्कि उनकी शतरंज की चाल है! पाकिस्तान को पहले राफेल, स्कैल्प और ब्रह्मोस से जवाब, फिर शांति का मौका। यह दिखाता है कि मोदी जी युद्ध और शांति, दोनों में बेजोड़ हैं।

• पाकिस्तान को मसूद अजहर का गढ़ तोड़कर जवाब देने वाले मोदी जी ने सीज़फायर से साबित किया कि वे सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि मानवता के भी रखवाले हैं। कश्मीर में आम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए यह कदम उठाया। मोदी जी जैसा कोई नहीं

अब ज़रूरत है इस बात को समझने की कि हर लड़ाई बंदूक से नहीं, दिमाग से भी लड़ी जाती है। मोदी जी का हर कदम देशहित में है।

The post सीज़फायर के बाद मोदी को समझने में भूल कर रहे? तो ये पढ़ो गलत फहमी मिट जाएगी appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ae/feed/ 0 1145
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी अरब की शांति पहल तेज https://raipurwala.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80/ https://raipurwala.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80/#respond Fri, 09 May 2025 17:44:01 +0000 https://raipurwala.com/?p=1143 भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सैन्य तनाव के बीच सऊदी अरब की मध्यस्थता की कोशिशें वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गई हैं। सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर की हालिया भारत और पाकिस्तान यात्राओं को तनाव कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।इस्लामाबाद में […]

The post भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी अरब की शांति पहल तेज appeared first on RaipurWala.

]]>
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सैन्य तनाव के बीच सऊदी अरब की मध्यस्थता की कोशिशें वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गई हैं। सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर की हालिया भारत और पाकिस्तान यात्राओं को तनाव कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ़ और जनरल मुनीर से मुलाकातआदिल अल-जुबैर ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की।

इन मुलाकातों में क्षेत्रीय सुरक्षा, कूटनीतिक सहयोग और तनाव को कम करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस उच्चस्तरीय बातचीत को पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के साथ समन्वय स्थापित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

नई दिल्ली में भारत के साथ भी हुई बातचीत इससे एक दिन पहले आदिल अल-जुबैर नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों से भी मिले। भारत की विदेश नीति से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों के अलावा भारत-पाकिस्तान संबंधों में मध्यस्थता के प्रयासों के तहत हुई थी।

क्या सऊदी अरब निभा सकता है ‘ब्रिज’ की भूमिका?

माना जा रहा है कि सऊदी अरब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए ‘बैक चैनल डिप्लोमेसी’ का सहारा ले रहा है। क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सऊदी अरब की सक्रियता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह दोनों देशों के साथ मजबूत आर्थिक और रणनीतिक संबंध रखता है।

कूटनीतिक संतुलन का प्रयास विश्लेषकों का मानना है कि सऊदी अरब इस समय भूराजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश कर रहा है। एक तरफ वह भारत के साथ उर्जा और निवेश संबंधों को मजबूत कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह पाकिस्तान की आर्थिक सहायता और रणनीतिक साझेदारी को बनाए रखने की दिशा में भी सक्रिय है।सऊदी अरब की यह पहल दर्शाती है कि मध्य पूर्व की ताकतवर अर्थव्यवस्थाएं अब दक्षिण एशिया की स्थिरता में भी अहम भूमिका निभाना चाहती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अगर कोई शांति प्रक्रिया दोबारा शुरू होती है, तो इसमें सऊदी अरब की यह पहल निर्णायक हो सकती है।

The post भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी अरब की शांति पहल तेज appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80/feed/ 0 1143
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया* https://raipurwala.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%97%e0%a5%83%e0%a4%b9-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf/ https://raipurwala.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%97%e0%a5%83%e0%a4%b9-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf/#respond Sat, 05 Apr 2025 17:06:09 +0000 https://raipurwala.com/?p=1141 भारत सरकारपत्र सूचना कार्यालयगृह मंत्रालय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने के लिए, यहाँ की परंपरा, संस्कृति और कला को पूरे विश्व तक पहुँचाने का काम मोदी सरकार कर रही है ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को […]

The post केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया* appeared first on RaipurWala.

]]>
भारत सरकार
पत्र सूचना कार्यालय
गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया

बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने के लिए, यहाँ की परंपरा, संस्कृति और कला को पूरे विश्व तक पहुँचाने का काम मोदी सरकार कर रही है

‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार इसमें शामिल होंगे।

नक्सली बस्तर का विकास नहीं रोक सकते, बस्तर अब भय नहीं, बल्कि भविष्य का पर्याय बन चुका है

जहाँ गोलियों की गूँज थी, वहाँ अब स्कूल की घंटियाँ बज रही हैं, जहाँ सड़क बनाना सपना था, वहाँ राजमार्ग बन रहे हैं

विकास के सपनों को सच करने के लिए सभी निष्ठापूर्वक और निर्भीक होकर प्रयास करें, मोदी जी के शासन में किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है

अब बस्तर नक्सलवाद की जगह विकास, विश्वास और विजय की लौ के साथ आगे बढ़ रहा है

अपने गाँव से सभी नक्सलियों को सरेंडर करवाने वाले गाँव को छत्तीसगढ़ सरकार ‘नक्सलवाद मुक्त’ घोषित कर एक करोड़ रुपये की विकास राशि देगी

सुकमा से कोई सब-इंस्पेक्टर, बस्तर से बैरिस्टर, दंतेवाड़ा से डॉक्टर और कांकेर से कलेक्टर बने – ऐसे ही बस्तर का निर्माण किया जा रहा है

मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्ध है

दिनांक- 05 अप्रैल, 2025
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव ने जनजातियों के जल, जंगल, जमीन और संस्कृति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि यहां एक प्रजावत्सल राजा के रूप में उनकी लोकप्रियता तत्कालीन सरकार को सहन नहीं हुई और साज़िश के तहत उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल चुका है, तब प्रवीर चंद्र जी की आत्मा जहां भी होगी बस्तरवासियों को अपना आशीर्वाद दे रही होगी।


श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले साल से बस्तर पंडुम के दौरान देश के हर आदिवासी ज़िले से कलाकारों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ख्याति दिलाने के लिए सभी राजदूतों को बस्तर का भ्रमण करवाकर यहां की परंपरा, संस्कृति और आदिवासी बच्चों की कला को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि 1885 ग्राम पंचायतों, 12 नगर पंचायतों, 8 नगर परिषदों, एक नगरपालिका और 32 जनपदों के 47 हज़ार कलाकारों ने इस उत्सव में भाग लिया है। श्री शाह ने कहा कि 12 मार्च से 5 अप्रैल तक ज़िला प्रशासन और संस्कृति विभाग ने बस्तर पंडुम के लिए 5 करोड़ रूपए का आवंटन किया है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय कला और संस्कृति, पारंपरिक कलाएं, शिल्पकला, तीज-त्यौहार, खानपान, बोली, भाषा, रीति रिवाज़, वेशभूषा, आभूषण, पारंपरिक गीत- संगीत और व्यंजन को मूल रूप में संवर्धित और संरक्षित करने का काम पंडुम करेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हमारे बस्तर का युवा सबसे आधुनिक शिक्षा प्राप्त करे, विश्व के युवाओं के साथ हर मंच पर दो-दो हाथ करे और दुनियाभर की समृद्धि प्राप्त करे लेकिन अपनी संस्कृति, भाषा, परंपराओं को कभी न भूले।

उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति, बोलियां, वाद्य यंत्र और भोजन सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि पूरे भारत की संस्कृति का गहना हैं और हमें इसे संजोकर रखना है। उन्होंने कहा कि सात श्रेणियों में मनाए जा रहे बस्तर पंडुम उत्सव को अगले वर्ष 12 श्रेणियों में मनाया जाएगा और देशभर के आदिवासी यहां आएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि भारत की ताकत अनेकता में एकता, अनेक प्रकार की संस्कृतियों, कलाओं, परंपराओं, भाषाओं, बोलियों और व्यंजनों का समागम है। उन्होने कहा कि हम दुनिया के साथ हर स्पर्धा में खड़े रहेंगे लेकिन हमारी संस्कृति और अन्य चीज़ों को भी संरक्षित करेंगे और बस्तर पंडुम इसकी शुरूआत है।


केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वो जमाना गया जब यहां पर गोलियां चलती थी और बम धमाके होते थे। उन्होंने सभी नक्सली भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वे हथियार डालकर मेनस्ट्रीम में आ जाएं क्योंकि बस्तर विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बस्तर को सब कुछ देना चाहते हैं, लेकिन ये तभी संभव है जब बस्तर में शांति हो। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे स्कूल जाएं, माताओं के स्वास्थ्य की चिंता हो, आदिवासी और युवा कुपोषण से पीड़ित न हों, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था हो, हर गांव में दवाखाना हो, तहसील में अस्पताल हो और हर घर में 7 किलो चावल मुफ्त पहुंचे, तभी विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ये सब तभी हो सकता है जब बस्तर के लोग तय करें कि वे हर गांव को नक्सलवाद मुक्त बनाएंगे। श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है जो गांव हर नक्सली से सरेंडर कराएगा उस गांव को नक्सलवाद मुक्त घोषित कर एक करोड़ रूपए की विकास राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई किसी को मारना नहीं चाहता, इसीलिए नक्सलियों को हिंसा छोड़कर मेनस्ट्रीम में आना चाहिए और उनका संरक्षण भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली हथियार लेकर पूरे बस्तर का विकास नहीं रोक सकते।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है और हर जिले के एक विशिष्ट उत्पाद को जीआई टैग से जोड़कर देशभर के बाजारों में उसकी मार्केटिंग की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि इतिहास केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे आदिवासी जननायकों को पूरे देश में सम्मान और श्रद्धा प्राप्त होनी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने बस्तर के नायक वीर गुंडाधूर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस और 150वीं जयंती वर्ष को जनजातीय गौरव वर्ष मनाने का काम किया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने 75 साल तक गरीबी हटाओ का नारा तो दिया पर गरीबों के विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों गरीबों के लिए 10 साल में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए, 11 करोड़ गैस कनेक्शन दिए, 12 करोड़ शौचालय बनाए, 15 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया और 70 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज दिया है।
श्री अमित शाह ने कहा जो लोग ये समझ गये हैं कि विकास के लिए हाथ में बंदूक नहीं, कंप्यूटर चाहिए, IED और हथगोला नहीं बल्कि कलम चाहिए, उन सबने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को समाप्त करने कि दिशा में 2025 में अब तक 521 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 2024 में कुल 881 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। श्री शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि जो नक्सली हथियार छोड़ेंगे वे मुख्यधारा में शामिल होकर आगे बढ़ सकेंगे, लेकिन जो हथियार उठाकर हिंसा के रास्ते पर चलेंगे उनके साथ सुरक्षाबल सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, मार्च, 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्ध है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बस्तर अब भय नहीं बल्कि भविष्य का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि पहले नक्सलियों के आतंक के कारण राजनेताओं को रैली और सभा करने से रोक लिया जाता था, लेकिन वक्त बदल चुका है और आज 50,000 आदिवासी भाई बहनों के सामने रामनवमी, अष्टमी और बस्तर पंडुम महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां कभी गोलियों की गूंज थी, वहां अब मशीनों की आवाज आती है, जहां गांव वीरान थे, अब वहां स्कूलों की घंटियां बजती हैं, जहां पहले सड़क एक स्वप्न होती थी, वहां राजमार्ग बन रहे हैं और जहां बच्चा स्कूल जाने से डरता था आज वहां का बच्चा कंप्यूटर के माध्यम से पूरे विश्व के साथ संपर्क स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर का विकास इसीलिए हो रहा है क्योंकि अब नक्सलवाद के साथ कोई नहीं जुड़ता।
श्री अमित शाह ने कहा कि विकास, विश्वास और विजय की लौ के साथ अब बस्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव की सभा बुलाकर नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए प्रोत्साहित करें और विकास के रास्ते को खोलने में मदद करें। श्री शाह ने कहा कि विकास तब होगा जब सुकमा से कोई सब-इन्सपेक्टर बने, बस्तर से बैरिस्टर बने, दंतेवाड़ा से डॉक्टर बने और कांकेर से कलेक्टर बने और ऐसे बस्तर का विकास और निर्माण हमें करना है। उन्होंने कहा कि सभी को विकास के सपनों को सच करने के लिए निष्ठापूर्वक और निर्भीक होकर प्रयास करना चाहिए क्योंकि मोदी जी के शासन में किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है।

The post केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया* appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%97%e0%a5%83%e0%a4%b9-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf/feed/ 0 1141
Instagram में रायपुर के यूजर का Reel वायरल, लगभग 7 करोड़ व्यूज, जाने क्या है इस वीडियो में? https://raipurwala.com/ghibli-trend-news-a-reel-of-a-user-going-viral/ https://raipurwala.com/ghibli-trend-news-a-reel-of-a-user-going-viral/#respond Sat, 05 Apr 2025 16:16:24 +0000 https://raipurwala.com/?p=1132 रायपुर | गिबली ट्रेंड देश भर में वायरल हो रहा है इस बीच रायपुर के एक उद्यमी सागर खंडेलवाल जो पूर्व में पंडित प्रदीप मिश्रा का अम्लेश्वर में शिवमहापुराण कथा का आयोजन करा चुके है उनकी इंस्टाग्राम रील काफी वायरल हो रही है। जितनी तेजी से घिबली पिक्चर ट्रेंड (Ghibli Trend News) नहीं हुआ उसे […]

The post Instagram में रायपुर के यूजर का Reel वायरल, लगभग 7 करोड़ व्यूज, जाने क्या है इस वीडियो में? appeared first on RaipurWala.

]]>
रायपुर | गिबली ट्रेंड देश भर में वायरल हो रहा है इस बीच रायपुर के एक उद्यमी सागर खंडेलवाल जो पूर्व में पंडित प्रदीप मिश्रा का अम्लेश्वर में शिवमहापुराण कथा का आयोजन करा चुके है उनकी इंस्टाग्राम रील काफी वायरल हो रही है। जितनी तेजी से घिबली पिक्चर ट्रेंड (Ghibli Trend News) नहीं हुआ उसे कहीं तेजी से इनकी रील वायरल हो रही है। रील को देखने के लिए यहां क्लिक करें…👇

https://www.instagram.com/reel/DH8dRHzvmRu/?igsh=MWdibmxrNjY0b3U5Mg==

सागर खंडेलवाल ने के इस रील में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा घिबली बनाने वालों की आलोचना का वीडियो शेयर किया है जिसे लगभग 500000 लोग शेयर कर चुके है। इस वीडियो में पंडित मिश्रा बता रहे है कि घिबली ट्रेंड (Ghibli Trend News) कैसे भविष्य में हमें बर्बाद कर सकता है। यह भारतीयों को किस प्रकार मूर्ख बनाया जा रहा है और कैसे इससे बचना चाहिए।

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जो अंतरराष्ट्रीय कथावाचक है अक्सर समाज सुधार की बातें व्यासपीठ से करते है। इसी कड़ी में देश में अपने आप को कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वालों को आगाह किया। जिसे सागर खंडेलवाल ने कट करके अपने इंस्टाग्राम पर लगाया।

आपको बता दें सागर खंडेलवाल अमलेश्वर शिवमहापुराण कथा के मुख्य आयोजक में से एक है। जो पंडित प्रदीप मिश्रा की लगभग हर कथा में जाते है (Ghibli Trend News) एवं कुबेरेश्वर धाम से लगातार जुड़े है। उनके फेसबुक में 20 हजार से ज्यादा फॉलोवर और इंस्टाग्राम में 55 हजार फॉलोवर है। सागर खंडेलवाल लक्की एंड कंपनी के डायरेक्टर है जिन्हें सिंगापुर मलेशिया जैसे कई शहरों में एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुका है।

The post Instagram में रायपुर के यूजर का Reel वायरल, लगभग 7 करोड़ व्यूज, जाने क्या है इस वीडियो में? appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/ghibli-trend-news-a-reel-of-a-user-going-viral/feed/ 0 1132
CBI की रेड बदले की भावना से विपक्ष को दबाने की साजिश – कांग्रेस https://raipurwala.com/cbi-raid-bhupesh-baghel/ https://raipurwala.com/cbi-raid-bhupesh-baghel/#respond Thu, 27 Mar 2025 01:20:29 +0000 https://raipurwala.com/?p=1129 रायपुर/26 मार्च 2025। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में सेन्ट्रल एजेंसियो का खुलकर दुरूपयोग हो रहा है। वह बेहद ही आपत्तिजनक है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में और राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव के घर में सीबीआई रेड कर रही है और […]

The post CBI की रेड बदले की भावना से विपक्ष को दबाने की साजिश – कांग्रेस appeared first on RaipurWala.

]]>

रायपुर/26 मार्च 2025। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में सेन्ट्रल एजेंसियो का खुलकर दुरूपयोग हो रहा है। वह बेहद ही आपत्तिजनक है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में और राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव के घर में सीबीआई रेड कर रही है और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के घर में रेड किये है और यह रेड सेंट्रल एजेंसियो का दुरूपयोग और बदले की भावना से है और छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ डराने, धमकाने और बदले की भावना से कार्यवाही चल रही है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और इस रेड के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेन्द्र यादव के साथ कांग्रेस पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी खड़ी हुयी है। 15 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में ईडी का रेड होता है। रेड होने के बाद कुछ नहीं मिला और आज तक एक समन जारी नहीं हुआ। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस रेड में कहा कि हम हर तरह से सहयोग करने को तैयार है जब भी समन आयेगा जरूर उपस्थित होकर जायेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में अगर कार्यवाही किया गया तो मैं सरकार से दो सवाल पूछना चाहता हू महादेव सट्टा ऐप अभी तक बंद क्यो नही हुआ? चुनाव के समय प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता चिल्ला कर बोल रहे रहे थे। आज भी महादेव ऐप बंद नही हुआ लेकिन डेढ़ साल हो गया अभी तक बंद क्यो नही हुआ। हमारी सरकार के समय जितनी एफआईआर, कार्यवाही और गिरफ्तारी हुयी है लेकिन भाजपा के सरकार में कुछ नही हुआ है। दूसरी बात सरकार ने दावा किया कि सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार हो चुका है। इस सरकार से पूछना चाहते है कहां है सौरभ चंद्राकर, और कब लाया गया। यह सिर्फ अफवाह था पं. प्रदीप मिश्रा के सभा का आयोजन भी कराया। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक तरह से गिरफ्तारी गुमराह करने के लिये किया गया था और पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ नही किया गया। महादेव सट्टा ऐप में पहले भी कुछ नहीं मिला था। भाजपा सरकार का ईडी से काम नहीं चला तो सीबीआई को ले आये आगे कौन सी एजेंसी को लेकर आ जायेंगे। विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई के द्वारा छापा मारकर परेशान किया जा रहा है। सरकार सेन्ट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अगर ईडी और सीबीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। तो भारतमाला योजना का ईडी और सीबीआई जांच क्यो नही कर रही है। दवा घोटाला सीजीएमएससी घोटाला जिसमें पूरी सरकार लिप्त है तो ईडी और सीबीआई जांच क्यो नही कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सीडी मामले में सीबीआई का षडयंत्र अदालत में बेनकाब हो गया तब ऊपर सीबीआई को उपर से घुड़की मिलने के बाद उस केस को फिर स्टैण्ड करना चाह रही है। 15 दिन पहले ईडी का रेड होता है और 15 दिन के बाद फिर सीबीआई का एंट्री हो जाता है। आखिर क्यूं हम पूछना चाहते है डबल इंजन की सरकार से कि ईडी का एपिसोड खत्म हुआ और सीबीआई का एका-एक एपिसोड आ गया और अब अगला एपिसोड कौन से आने वाला है। क्या ईओडब्ल्यू, आईटी या एनएआई का आने वाला है। सरकार से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में विपक्ष को बदनाम करने की नीयत से राजनीति किया जा रहा है? क्या कांग्रेस को दबाने की नीयत से राजनीति किया जा रहा है? छत्तीसगढ़ को सेंट्रल एजेंसियों का अडडा बना दिया गया है ताकि विपक्ष के नेताओं को डराया जा सके, लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है। कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी।

The post CBI की रेड बदले की भावना से विपक्ष को दबाने की साजिश – कांग्रेस appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/cbi-raid-bhupesh-baghel/feed/ 0 1129
गुटबाजी के चलते कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है : अमित साहू https://raipurwala.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae/ https://raipurwala.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae/#respond Tue, 25 Mar 2025 17:17:37 +0000 https://raipurwala.com/?p=1113 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के संसद घेराव को लेकर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि अपने ही सहयोगी संगठन के आंदोलन में भी प्रदेश के कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता गुटबंदी की मानसिकता से उबर नहीं पाए। श्री साहू ने […]

The post गुटबाजी के चलते कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है : अमित साहू appeared first on RaipurWala.

]]>
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के संसद घेराव को लेकर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि अपने ही सहयोगी संगठन के आंदोलन में भी प्रदेश के कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता गुटबंदी की मानसिकता से उबर नहीं पाए। श्री साहू ने कहा कि इस घेराव में शामिल होने को लेकर देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को भी उसमें आमंत्रित किया गया था लेकिन उनमें से कुछ ही उसमें भाग लेने गए जबकि आधे इसलिए नहीं गए क्योंकि एनएसयूआई के जिस राष्ट्रीय नेता के नेतृत्व में संसद का घेराव होने जा रहा था, उस नेता के नाम से भी छत्तीसगढ़ में कई गुट बन गए हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री साहू ने कहा कि अपने ही छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. के आंदोलन-प्रदर्शन के प्रति कांग्रेस की उदासीनता सहयोगी संगठनों के प्रति वैचारिक दिशाहीनता का जीवंत प्रमाण निरुपित किया है। छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस न केवल मुद्दाविहीन और वैचारिक तौर पर दिशाहीन नजर आ रही है, अपितु कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है। नतीजतन कांग्रेस में नेतृत्व के नाम पर गुटबाजी बढ़ रही है। श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में 36 गुट हैं और नेता व कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप मढ़कर अपमानित करने भी बाज नहीं आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्लीपर सेल कह देते हैं तो कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके खिलाफ बेहिचक मोर्चा खोल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बघेल समेत बड़े नेताओं पर की गई टिप्पणियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री की हुई छीछालेदर को प्रदेश भूला नहीं है। इतना सब होने के बावजूद कांग्रेस इन सारे घटनाक्रमों से कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। गुटबाजी और मनमानियों ने कांग्रेस के संगठनात्मक ढाँचे को चरमरा कर रख दिया है और नौबत अब अपने ही छात्र संगठन के आंदोलन-प्रदर्शन में भी गुटबाजी तक आ गई है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी संगठनों का आलम यह है कि हर जिले में नेता एक-दूसरे की शिकायत कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस की अंतर्कलह के इस दौर में कौन-से गुट को राहुल गांधी का आशीर्वाद मिलता है, क्योंकि कांग्रेस लोकतंत्र और परफॉर्मेंस से नहीं, बल्कि गांधी परिवार के आशीर्वाद से चलती है। श्री साहू ने कहा कि  यह सभी सत्ता के लालची लोग हैं और अपने-अपने हितों के लिए गुटबाजी करते हैं। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। आज ऊहापोह और आपसी विश्वास के संकट से उपजी गुटबाजी के चलते कांग्रेस सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के पूरे शासनकाल को सत्ता और संगठन में मचे घमासान के लिए ही जाना जाएगा। कांग्रेस के अंदर जो गुटबाजी और अंतर्कलह का घमासान मचा हुआ है, एक-दूसरे की जो टांग खिंचाई चल रही है, उसके चलते कांग्रेस पूरे देश में सिमटकर रह गई है और अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा से लेकर हाल के निकाय व पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस की दुर्गति हुई है।

The post गुटबाजी के चलते कांग्रेस में आज कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है : अमित साहू appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae/feed/ 0 1113
सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे- कांग्रेस https://raipurwala.com/bed-teacher-appointment/ https://raipurwala.com/bed-teacher-appointment/#respond Tue, 25 Mar 2025 16:57:54 +0000 https://raipurwala.com/?p=1110 रायपुर/ 25 मार्च 2025। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 2897 सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने के लिये आंदोलनरत है, धरने पर बैठे है सरकार है कि इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले रही है। इन शिक्षकों को सरकार ने भर्ती निकाल कर प्रक्रिया पूरी करने बाद […]

The post सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे- कांग्रेस appeared first on RaipurWala.

]]>
रायपुर/ 25 मार्च 2025। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 2897 सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने के लिये आंदोलनरत है, धरने पर बैठे है सरकार है कि इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले रही है। इन शिक्षकों को सरकार ने भर्ती निकाल कर प्रक्रिया पूरी करने बाद नियुक्ति दिया था। सरकार इस मामले का समाधान निकाल डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के लिये अलग भर्ती निकाले तथा इन पहले से नियुक्ति पा चुके 2897 शिक्षकों की सेवा आगे सुनिश्चित रखने की व्यवस्था करें। इन शिक्षकों की भर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान ही हुआ था ऐसा नहीं है भाजपा सरकार बनने के बाद भी तीसरी और चौथी काउंसलिंग 9 फरवरी 2024 तथा 7 मार्च 2024 को हुई थी तथा इनकी नियुक्तियां हुई थी।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीएड शिक्षकों की बहाली के लिये सीएस की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी का निर्णय अभी तक क्यों नही आया सरकार ने इस साल भी बजट मे 20,000 शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा किया है। सरकार चाहे तो बीएड डिग्रीधारी बर्खास्त शिक्षकों को इसमें भी समायोजित कर सकती है। सीएस की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा इतने दिनों तक कोई अनुशंसा क्यों नही की जा रही है?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस मामले प्रभावित अधिसंख्यक शिक्षक बस्तर और सरगुजा संभाग के है तथा दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ है। 2897 में से 70 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते है। यह इन के भविष्य का सवाल है। सरकार इनके मामले में सहानुभूति पूर्वक निर्णय करें। सरकार के पास शिक्षा विभाग में ही अनेकों ऐसे पद है जहां समान वेतनमान पर इन 2897 शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। प्रयोगशाला सहायक, उच्च श्रेणी शिक्षकों के रूप में इनकी नियुक्तियां की जा सकती है। वर्तमान शिक्षा विभाग में 70 हजार पद रिक्त है। 33000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सरकार रोक कर रखी हैं। इन पदों पर इन शिक्षकों को समायोजित किया जा सकता है। सरकार इनके मामले में तत्काल निर्णय लेकर इनका समायोजन करे।

The post सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे- कांग्रेस appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/bed-teacher-appointment/feed/ 0 1110
बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बस्तर में धर्मांतरण की घटनाओं पर सरकार जवाब दें- कांग्रेस https://raipurwala.com/chhattisgarh-me-dharmantaran/ https://raipurwala.com/chhattisgarh-me-dharmantaran/#respond Mon, 24 Mar 2025 17:07:30 +0000 https://raipurwala.com/?p=1102 रायपुर/24 मार्च 2025। भाजपा के राज में धर्मातरण की घटनाये बढ़ गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बस्तर में धर्मांतरण की घटनाओं पर सरकार जवाब दें। धर्मांतरण भाजपा के लिये राजनैतिक हथियार वह निदान नहीं चाहती। भाजपाई ही संरक्षण देते है और दिखावे के लिए शिकायत भी करते […]

The post बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बस्तर में धर्मांतरण की घटनाओं पर सरकार जवाब दें- कांग्रेस appeared first on RaipurWala.

]]>
रायपुर/24 मार्च 2025। भाजपा के राज में धर्मातरण की घटनाये बढ़ गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बस्तर में धर्मांतरण की घटनाओं पर सरकार जवाब दें। धर्मांतरण भाजपा के लिये राजनैतिक हथियार वह निदान नहीं चाहती। भाजपाई ही संरक्षण देते है और दिखावे के लिए शिकायत भी करते है। छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही वह दावा किया था कि नया “धर्म स्वातंत्र विधेयक” का ड्राफ्ट तैयार है, 60 दिन के भीतर लागू हो जायेगा, लेकिन सवा साल से अधिक बीतने के बाद आज तक मौन है। अब भी भाजपा के मंत्री केवल कह ही रहे है कि नया कानून लायेंगे, हकीकत यह है कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश के शहरी एवं मैदानी क्षेत्रों में भी धर्मांतरण की घटनायें बढ़ गयी है। भाजपा खुद धर्मांतरण को बढ़ावा देती है फिर वर्ग संघर्ष करवाती है विपक्ष में रहते हुये धर्मांतरण के नाम पर फसाद करने वाले भाजपाई पिछले एक साल से प्रदेश में होने वाली धर्मांतरण की घटनाओं पर चुप्पी साध लिये है। यही नहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि धर्मांतरण कराने वालों को सत्तारूढ़ दल का संरक्षण मिला हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, बस्तर में धर्मांतरण की घटनाओं के बाद भाजपा की खामोशी इस बात का प्रमाण है कि इन घटनाओं को उसका समर्थन है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण को सुप्रीम कोर्ट ने देश के लिये बड़ी समस्या बताया था, तथा कानून बनाने के लिये केन्द्र से कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद केन्द्र में बैठी मोदी सरकार का यह कर्तव्य बन जाता है कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ वह पूरे देश में एक कानून बनाये। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को एक साल से अधिक हो गया, लेकिन मोदी सरकार इस पर मौन है। भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण को लेकर देशभर में अफवाह फैलाने और राजनीति करने का काम करती है। जब इस मामले में ठोस पहल करने या कानून बनाने की बात आती है तब भाजपा की नीयत में खोट साफ नजर आता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण और सांप्रदायिकता पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है। वह नहीं चाहती इस समस्या का कोई ठोस निदान हो। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को चुनौती देती है वह धर्मांतरण को लेकर विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ में धर्मातरण को लेकर श्वेत पत्र जारी करें। भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार में कितने चर्च बने थे और कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के दौरान कितने चर्च बने थे, स्थितियों स्पष्ट हो जायेंगी। भाजपा जनता पार्टी की जब-जब प्रदेश में सरकार रहती है वे स्वयं धर्मातरण को बढ़ावा देती है ताकि इस मुद्दे पर बयानबाजी करके मता का ध्रुवीकरण कर सके। भारतीय जनता पार्टी को हिन्दुत्व से, सनातन से कोई मतलब नहीं है। वो अपनी राजनीति करने के उद्देश्य से इस प्रकार की चीजों को प्रचारित प्रसारित करती है। छत्तीसगढ़ में भी धर्मांतरण की जो बातें उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी है।

The post बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बस्तर में धर्मांतरण की घटनाओं पर सरकार जवाब दें- कांग्रेस appeared first on RaipurWala.

]]>
https://raipurwala.com/chhattisgarh-me-dharmantaran/feed/ 0 1102