30 नवंबर को एबीपी न्यूज की सर्वे एजेंसी C-Voters के मुताबिक Exit Poll Results 2023  बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 8% अधिक मत मिलने अनुमान जताया गया है। बीजेपी कुल वोट का 41% हासिल करेगी जबकि कांग्रेस पार्टी को पिछले 43% जितना ही वोट शेयर प्राप्त होगा। सी वोटर्स के अनुसार छत्तीसगढ़ में पार्टियों को मत मिलने का अनुमान निम्न प्रकार का है-

41-53 कांग्रेस
36-48 भाजपा
00-04 अन्य

बीजेपी को मिल सकता है बहुमत

28 सीटों में कांटे की टक्कर भी इस एग्जिट पोल में माना गया है। जहां जीत हार का अंतर 5000 से कम वोट का हो सकता है। यदि इन सीटों पर बीजेपी/कांग्रेस किसी एक को वोट मिलता है तो परिणाम (Exit Poll Results 2023) कुछ इस प्रकार का होगा-

54-60 बीजेपी
29-32 कांग्रेस
00-03 अन्य

छोटे दल बिगाड़ सकते है खेल

सर्व आदिवासी समाज, आम आदमी पार्टी, जोगी जनता कांग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यदि कांग्रेस का वोट काटती है तो बीजेपी आसानी से चुनाव जीत सकती है। खालिद अख्तर एडिटर सी वोटर्स ने यह स्वीकार किया कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत का ट्रेंड रहा है इस बार में प्रदेश में स्पष्ट बहुमत एक पार्टी को हासिल होगा। लेकिन नतीजे कांटे के सीट पर ही निर्भर करेगी। Exit Poll Results 2023

कौन होगा मुख्यमंत्री?

ABP News के सी-वोटर्स के सर्वे पर संबाधित न्यूज चैनल को प्रतिक्रिया देते हुए टी. एस. बाबा जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्री है उन्होंने कहा कि ज्वाइंट लीडरशिप पर चुनाव लड़ा गया है। मुख्यमंत्री पर हाईकमान का फैसला अंतिम होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से भूपेश बघेल को सीएम के रूप में स्वीकार न कर हाईकमान का फैसला अंतिम होगा कहा।

छत्तीसगढ़ राजनीतिक रूप से बहुत ही स्थायित्व पसंद राज्य है मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही है। किसी भी प्रकार के हंग असेंबली की संभावना यहां नही रहती लेकिन कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी यदि 15 से 40 सीटों के आस पास पहुंचती बीजेपी द्वारा बड़ी छलांग मानी जायेगी। यह कह सकते है मार्जिन ऑफ एरर जिसके पक्ष में रहेगी सरकार उसी की बनेगी यह तय है।

छत्तीसगढ़ में किसकी बन रही है सरकार?

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *