छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit poll 2023) में चौकाने वाले आंकड़े जारी किए है। कांग्रेस पार्टी को साफ तौर पर बहुमत न देकर एजेंसियों ने मामूली बढ़त दिखाए है जबकि बीजेपी को 8-10% वोट शेयर में बढ़ोत्तरी के साथ 35-45 सीट तक जीतने का अनुमान जताया है। सभी एक्जिट पोल के पोल का सर्वे इस प्रकार है-
देखने मिल सकता है बड़ा उलटफेर:
सभी पालों के पोल का यदि औसत निकाला जाए तो कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलते दिख रहा है लेकिन मार्जिन बहुत ही कम रहने का अनुमान भी जताया गया है। सर्वे में एरर ऑफ मार्जिन यदि बीजेपी के पक्ष में रहे अर्थात जिन 30 सीटों को कांटे के मुकाबले वाला बताया गया है यदि वे बीजेपी की ओर पलटी तो कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
कांग्रेस पार्टी ने सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे 75 सीटें जीत रहे है जबकि बीजेपी ने सर्वे एजेंसियों के सैंपल को छोटा बताया है और कहा कि स्पष्ट बहुमत भाजपा प्राप्त करेगी। बहरहाल जो भी हो नतीजा 3 दिसंबर को जारी होगा। तब तक के लिए राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियों के लिए सर्वे एजेंसियों ने अपना काम कर दिया है। Chhattisgarh Exit poll 2023
30 सीटों पर कांटे की टक्कर:
हालांकि सर्वे एजेंसियों ने है कोई बड़े उलटफेर का अनुमान नही जताया है लेकिन इस बात को भी स्वीकार किया गया है कि 90 में से करीब 30 सीटों पर कांटे की टक्कर होने वाली है इन सीटों पर यदि किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट पड़ते है तो नतीजे चौकाने वाले हो सकते है। छत्तीसगढ़ के एक सर्वे एजेंसी “पॉलिटिकल माइलेज” ने अनुमान जताया है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में 50-60 सीट जीत सकती है। वही कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती है।
सर्वे एजेंसियों को चौंकाते रही है जनता
छत्तीसगढ़ की जनता राजनीतिक रूप से बहुत ही बुद्धिमान मानी जाती है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले चुनावों में खासकर 2018 में पूरे देश के चुनाव विशेषज्ञों को चौका दिया था। किसी भी सर्वे एजेंसी ने कांग्रेस को 90 में से 70 के आस पास सीटें प्राप्त होगी इसका अनुमान नही लगाया था। लेकिन जब परिणाम आया तो सभी चौक गए। Chhattisgarh Exit poll 2023
सर्वे पर प्रतिक्रिया:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ने कहा ये केवल सर्वे है नतीजे इससे भी बेहतर होंगे। उन्होंने 75 पार की बात फिर दोहराई।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
ने कहा “यह कांग्रेस की कुनीतियों का ही परिणाम है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस आज एग्जिट पोल में सीधे 40 सीट पर गिरते दिखाई दे रही है। यह तो केवल एग्जिट पोल है, 3 दिसंबर को जब चुनाव का परिणाम आएगा तो भाजपा 52-55 सीटों के साथ सरकार बनाएगी और कांग्रेस 35 सीट से भी नीचे जाने वाली है।” Chhattisgarh Exit poll 2023
अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
एक्जिट पोल एक सीमित सैंपल साइज है, हमारा सर्वे काफी बड़ा है, और जीत भाजपा की होगी उन्होंने 50 से अधिक सीटें भाजपा के जीतने की बात कही।
टीएस सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री
विभिन्न समाचार चैनलों में बाबा ने 60 सीट जीतने का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा पिछले बार जितना वोट शेयर बनाए रख पाना कांग्रेस के लिए बड़ी बात है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल:
एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत TS बाबा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कही बड़ी बात