राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने कई अलग-अलग स्थानों से अपना घोषणा पत्र (Chhattisgarh congress manifesto pdf) जारी कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से कांग्रेस का जनघोषणा पत्र जारी करते हुए कई बड़े ऐलान किए। धान की कीमत 3200 रुपए प्रति क्विंटल, कर्जमाफ़ी, 200 यूनिट तक के बिजली बिल माफ, तेंदूपत्ता की कीमत 6000 प्रति मानक बोरा, 35 क्विंटल चांवल फ्री जैसे कई धमाकेदार घोषणा की है। पूरा pdf download नीचे दिए लिंक से करें।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणापत्र 2023 pdf
शराबबंदी की कोई घोषणा नही
पिछले पांच साल कांग्रेस को जिस शराबबंदी के वादे ने सबसे अधिक सताया है, विपक्ष जिसपर सबसे अधिक हमलावर है, उस शराबबंदी पर न तो कांग्रेस न ही बीजेपी ने किसी भी प्रकार की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि यह सामाजिक चेतना से ही संभव है। कांग्रेस का हमेशा से एक ही राग रट रही है कि हम नोटबंदी की तरह शराब बंदी नही करेंगे। (Chhattisgarh congress manifesto pdf)
छत्तीसगढ़ में अमित शाह का धमाका, मोदी गारंटी 2023 लांच
कर्जमाफी की राशि का कोई जिक्र नहीं:
कर्जमाफी को बड़ा मुद्दा और ट्रंप कार्ड मानकर चल रही कांग्रेस ने कितने तक की कर्जमाफी की जायेगी इसपर स्पष्ट शब्दों में कुछ नही लिखा है। यह कहा गया है कि पिछले बार की तरह ही इस बार भी कर्जमाफी की जायेगी। हालांकि अनुमान है कि 1 लाख तक के KCC और सहकारी समितियों के ऋण माफ किए जायेंगे। क्योंकि पिछले बार कतिपय मामले ऐसा देखा गया।
पूर्व में चल रही योजनाएं यथावत:
भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में कहा कि बेरोजगारी भत्ता, गोठान, राजीव युवा मितान क्लब, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जैसे योजना कई योजनाएं पूर्व की तरह यथावत चलती रहेगी। प्रथम चरण के चुनाव में महज 48 घंटे शेष है है ऐसे में भाजपा एवं कांग्रेस की घोषणा पत्र में से किसका घोषणापत्र छत्तीसगढ़ की जनता को ज्यादा रास आता है यह देखने वाली बात है। (Chhattisgarh congress manifesto pdf)
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र कहा यह मोदी की गारंटी है