Raipur: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के सबसे कुशल राजनीतिक रणनीतिकार कहे जाने वाले अमित शाह की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र (Chhattisgarh bjp ghoshna patra pdf 2023) जारी कर दिया. बीजेपी जहां इसे अपना मास्टर स्ट्रोक बता रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे झूठों की गारंटी कहा. छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र 2023 चुनाव के लिए जो जारी किया गया है वह कई मायनों में ख़ास है. धान की कीमत 3100 रूपये प्रति क्विंटल, 21 क्विंटल तक धान की खरीदी की घोषणा, विवाहित महिलाओ के खाते में 12000 सालाना डालने की घोषणा, 1 लाख नए रोजगार महज दो साल के भीतर जैसे कई आकर्षक ऐलान भाजपा ने किसी राज्य में पहली बार किया है. भाजपा के घोषणा पत्र को डाउनलोड करके आप पूरा पढ़ सकते है.

Chhattisgarh bjp ghoshna patra pdf 2023

कर्ज माफी की घोषणा नहीं:

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि भाजपा किसानो को बड़ी सौगात देने वाली है जिसमे कर्जमाफी सबसे ऊपर था. लेकिन भाजपा की घोषणा (Chhattisgarh bjp ghoshna patra pdf 2023) में कर्जमाफी शामिल नहीं है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काफी पहले ही किसान कर्जमाफी की घोषणा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना दिया था. ऐसे में BJP की यह नीति एवं घोषणापत्र उसे नुकसान भी पहुंचा सकती है. कांग्रेस ने भाजपा को किसानो के कर्ज माफ़ी की विरोधी कहकर प्रचारित करना प्रारंभ कर दिया है.

घोषणा पत्र से बदलेगा माहौल?

कई सर्वे में कांग्रेस को भाजपा पर बढ़त लेते हुए दिखाया गया है. हालाँकि भाजपा के आतंरिक सर्वे में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत की बात कही जा रही है. बीजेपी से किसान वोटर्स कीतनी संख्या में जुड़ने वाले थे यह घोषणा पत्र पर निर्भर कर रहा था. अब जब भाजपा ने आकर्षक घोषणा पत्र (Chhattisgarh bjp ghoshna patra pdf 2023) जारी कर दिया है तो उससे माहौल में बदलाव और चुनाव के दिलचस्प होने का अनुमान लगाया जा सकता है. हालांकि पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब केवल दो दिन का समय रह गया है ऐसे में अपने घोषणा पत्र के बिन्दुओं का भाजपा कितना प्रचार कर पाती है इस पर भी माहौल निर्भर करेगा.

कांकेर में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी

http://cgkibat.com

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *