15 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh assembly election congress list) के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जैसे कि कयास लगाया जा रहे थे कि मंत्रियों की रिपीट रिपीट होगी ठीक वैसे ही हुआ। कांग्रेस की मुखर विधायक छन्नी साहू का खुज्जी से टिकट काट दिया गया है। डोंगरगढ़ के विधायक भुनेश्वर बघेल का भी टिकट काट दिया गया है।
माने जाते है कांग्रेस के मजबूत किले
बता दे कि यह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh assembly election congress list) की वो मजबूत सीटें है जिन्हे जीतने के लिए बीजेपी को नाकों चने चबाने पड़ते है। इसमें 13 सीटें ऐसी है जिसमे BJP 15-30 सालों तक जीत का मुंह नही देखी है। वही लगभग सभी कद्दावर कांग्रेसी नेता इन्ही सीटों से आते हैं। इसलिए कांग्रेस ने पहली सूची में उन नामों की सूची जारी की है जहां वे बहुत मजबूत है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज को भी उतारा मैदान में
कांग्रेस भले ही सूची जारी होने पर बीजेपी पर यह बोलकर हमला कर रही थी कि “भाजपा के पास प्रत्याशी नहीं है इसलिए सांसदों को मैदान में उतारा है”। लेकिन कांग्रेस ने भी बस्तर सांसद दीपक बैज को चित्रकोट से टिकट दे दिया है।
जातिगत समीकरण
कांग्रेस की सूची में 12 ST सीटों, 3 SC सीटें एवं 15 गैर आरक्षित सीटों पर सूची जारी की है। कांग्रेस पार्टी ने इन सीटों पर जातिगत समीकरण के साथ साथ वर्तमान विधायक के कामकाज और पार्टी का सर्वे का भी ध्यान रखा है।
काटा गया है इनका टिकट
जिन दो चर्चित सीटों की टिकट पर संसय था वो खुज्जी और डोंगरगढ़ थे। यहां से दोनो ही विधायकों का टिकट काटकर दूसरे चेहरों को मौका दिया गया है। खुज्जी से भोलाराम साहू जो पूर्व में 2 बार विधायक रह चुके है। वही डोंगरगढ़ से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दिया गया है। इसके अलावा दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काट उनके बेटे चविंद्र कर्मा को टिकट दिया गया है। (chhattisgarh assembly election congress list)
एक दो दिन में बाकि सभी सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित करने वाली है। इसका सटीक विश्लेषण आप हमारे वेबसाइट पर पढ़ सकते है।
कांग्रेस के भरोसे के सम्मलेन में शामिल हुए खड्गे ने गिनाई भूपेश सरकार की उपलब्धियां