रविन्द्र जैन द्वारा रामानंद सागर के लिए गाया गया यह गाना चुनाव नतीजे की आखिरी रात नेताओं पर भी फिट बैठती है। नतीजे आने तक हर प्रत्याशी और पार्टी स्वयं को जीता हुआ बताता है। चेहरे के हाव भाव मानो कहता हो कि ये ही जीतेंगे लेकिन अंदर से वे भी परिणाम (Assembly election results 2023) को लेकर डरे हुए होते है।
कोई मंदिर-मंदिर जाता है, तो कोई फोन पर बात करते लंबा समय बिता रहा होता है, कई प्रत्याशी अपने पूज्य बाबा, वैद्य की शरण में भी जाते है तो कई अपने रिश्तेदारों दोस्तो के साथ समय बिताने की कोशिश करते है पर ये जो समय है कि कटता ही नही है। खुली छत में, बालकनी में आंगन में एक जगह से दूसरी जगह टहलते हुए यही सोचते है इस रात के बाद मेरी जिंदगी बदल जायेगी।
जीत गए तो बधाई देने वालों का तांता लग जायेगा। चेहरे पर गुलाल, कानो में बैंड ढोलक के आवाज और गलियों जिंदाबाद के नारे जश्न, जनसैलाब होगा। हार (Assembly election results 2023) गए तो एक गहरा सन्नाटा होगा जीवन भर के परिश्रम से टिकट मिला अब राजनीतिक भविष्य ही संकट में पड़ जायेगा। विपक्ष के जश्न हृदय पर शोक की अनगिनत छेनी बेध रही होगी।
अगर हार गए तो लोगों का सामना कर पाना मुश्किल होगा। उनके सामने कौन सा चेहरा लेकर जाएंगे जिन्हे प्रचार प्रसार के दौरान जल्दबाजी और अति आत्मविश्वास के चलते नजरंदाज कर दिया था। कुछ दिनों से मुझमें भावी विधायक वाला व्यक्तित्व हावी हो गए थे उससे कैसे बाहर निकलूंगा। कार्यकर्ताओं में मेरी इज्जत अब हारे हुए नेता की रहेगी। लोग मुझे दया, तरस और सहानुभूति की नजर से देखेंगे लेकिन कई तो मुझे न तो देखेंगे न पूछेंगे ये सोचकर कि किस प्रकार इस घड़ी (Assembly election results 2023) में बात करें।
राम रावण युद्ध के ठीक पूर्व संध्या से लेकर मध्यरात्रि में रातजगा नींद में रावण के मन में यही स्थिति रही होगी। IAS Aspirant को असफलता के बाद और प्रयास मिलते है लेकिन नेता को अगला मौका कब मिले यह कोई नहीं जानता। Cricket विश्व कप में अंतिम रात खिलाड़ियों की भी दशा यही रहती है लेकिन इसमें भी कई खिलाड़ियों को 4 साल बाद दूसरा मौका मिल जाता है वही कइयों को संन्यास का रास्ता दिखा देता है।
लेकिन प्रत्याशियों को अंतिम रात मन में यह भी बसाकर संतोष पूर्वक सोना चाहिए कि उनका जीवन युद्ध लड़ रहे सैन्य सिपाही से अच्छी है। यहां जिंदगी दाव में नही लगी है न ही जीवन। अगर आप सच्चे राजनेता है तो यह सोचे की आपका राजनीतिक करियर का यह केवल एक छोटा सा चुनाव (Assembly election results 2023) है। इतिहास में ऐसे कई उदाहरण आप देखेंगे जो चुनाव हार जाने के बाद भी अगली बार जीते, विधायक बने मंत्री और मुख्यमंत्री बने। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज से पंद्रह साल पहले विधानसभा चुनाव हार चुके थे। वे आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री है। राजनीति में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है।
श्रीमद भगवद्गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा था “तुम्हारे हाथ में सिर्फ कर्म है पार्थ” जीत हार हमारे हाथों में नही। आपने कर्म किया है तो संतोष से सोएं और अगली सुबह के तैयार हो जाएं। किसी शायर ने कहा है “वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमे पा न सकी वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे” यह 100% गांठ बांध कर रख लें यदि आप हार कर भी मनोबल ऊंचा रखेंगे पुनः उसके लिए प्रयास करेंगे तो पूरी कायनात (Assembly election results 2023) उसे बड़ी शिद्दत से आपसे मिलाने में जुट जाएंगी। यह इसे प्रकृति प्रेमी आकर्षण का नियम कहते है।