धमतरी | भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि 9 जून से प्रारंभ हुई आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद जिले के प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई 12 जून को धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश करेगी। यह यात्रा तुमड़ीबहार- मेचका, सांकरा, उमरगांव, गठला, गढ़डोंगरी, बेलरगांव, बिरगुड़ी, सिहावा से होते हुए सोमानार, देवपुर होकर नगरी पहुंचेगी नगरी में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। Chhattisgarh breaking news

कांग्रेस और CM भूपेश का अचूक प्लान पड़ेगा बीजेपी पर भारी?

प्रत्येक ग्राम में सभा, चर्चा एवं विमर्श आदिवासी महापुरुषों के विचारों के संदर्भ में किया जाएगा। इस यात्रा की अगुवाई भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम कर रहे हैं। उनके साथ आदिवासी समाज प्रमुखगण, भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी और आदिवासी सगाजन शामिल रहेंगे। Chhattisgarh breaking news

राजनीतिक नही सामाजिक कार्यक्रम:

धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा का चौथा दिन होगा। ज्ञात हो कि पूरे छत्तीसगढ़ में 5 आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा निकाली गई है। छत्तीसगढ़ के लगभग 50 विधानसभाओ से होकर यात्रा गुजरेगी। सिहावा के पश्चात धमतरी एवं अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए रायपुर में 15 जून को समापन होगा।

आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के आदिवासी महानायकों के प्रति, उनके आदर्शों के प्रति सम्मान की भावना व्यक्त करना बताया। उन्होंने इसे एक सामाजिक यात्रा बताते हुए क्षेत्र की जनता से अपील किया कि इस यात्रा से अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और इस सफल बनाएं। Chhattisgarh breaking news

आदिवासी पुरखौती को याद करने भाजपा अजजा मोर्चा निकाल रही है सम्मान यात्रा

 

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *