बस्तर | पखांजूर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय (Aseem Rai Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी,जिस पर थाना पखांजूर में अपराध क्र. 04/2024 धारा 302, 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

छत्तीसगढ़ में अब भी बाकी है बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक

संवेदनशील मर्डर केस (Aseem Rai Murder) होने के कारण मामले में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एस.आई.टी. का गठन किया गया था,एस.आई.टी. द्वारा आरोपियों की पहचान हेतु पूरे पखांजूर शहर का सी.सी.टी.व्ही. का एवं मोबाईल कॉल डिटेल्स का अवलोकन किया तथा सैकड़ों गवाहों एवं संदेहियों से पूछताछ किया गया।

पूछताछ में हत्या के पूरे मामले में इस प्रकार के तथ्य सामने आये हैं की कांग्रेस नेता एव नगर पंचायत पखांजूर के वर्तमान अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल एवं जितेन्द्र बैरागी को असीम राय (Aseem Rai Murder) से व्यक्तिगत दुश्मनी थी, बप्पा गांगुली का पखांजूर की नगर पंचायत के अध्यक्ष पद जा सकता था।

विकास पाल का अवैध होटल (लॉज) टूट सकता था और जितेन्द्र बैरागी का उसके गांव में व्यक्तिगत दुश्मनी था, तीनों ने मिलकर असीम राय को मौत के घाट उतारने का प्लॉन किया, जिसमें बप्पा गांगुली और विकास पाल ने पैसों का एवं प्लानिंग की जिम्मेदारी लिया एवं जितेन्द्र बैरागी को रेकी का काम दिया, जितेन्द्र बैरागी ने अपने साथी तपन मंडल, सुमीत मांझी के साथ मिलकर रेकी किया एवं शार्प शूटर के लिये सुरजीत और रीपन से सम्पर्क किया

दोनों ने इस काम के लिये सहमति दी और अपने साथी जयंत, नीलरतन एवं विकास तालुकदार को काम सौंपा, बप्पा गांगुली और विकास पाल ने मंडल मेडिकल स्टोर संचालक एवं युवा कांग्रेस नेता सोमेन्द्र मंडल के माध्यम से पैसा करीब 07 लाख रुपये नीलरतन को भेजा जिसने उक्त पैसों से करीब 01 लाख रुपये का कट्टा खरीदा तथा बाकी रकम आरोपियों में बांटा गया, जिसके बाद विकास तालुकदार ने अपने साथी गोपी दास के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया, गोपी दास बाईक चला रहा था एवं विकास तालुकदार ने मृतक को बाईक के पीछे बैठकर 7.65 एम.एम. पिस्टल से असीम राय (Aseem Rai Murder) को गोली मारा।

प्रकरण में धारा 302, 34, 120 (बी) भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत विवेचना की जा रही है, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, असीम राय (Aseem Rai Murder) हत्या की प्लानिंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं इसलिये आपराधिक षड्यंत्र के प्रत्येक पहलू की बारिकी से छानबीन और विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियानः-

बप्पा गांगुली पिता स्व. आशुतोष गांगुली उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 पखांजूर।

विकास पाल पिता स्व. विजय पाल उम्र 50 वर्ष निवासी पीव्ही 31 हरिहरपुर, पखांजूर।

सोमेन्द्र कुमार मंडल पिता स्व. श्यामल मंडल उम्र 33 वर्ष नयाबाजार पखांजूर।

नीलरतन मंडल पिता ठाकुर दास मंडल उम्र 34 वर्ष पी.व्ही. 125 बैकुण्ठपुर।

जयंत विश्वास पिता जगदीश विश्वास उम्र 33 वर्ष साकिन पी.व्ही. 17 रविन्द्रनगर

रीपन सदियाल पिता स्व. रमेश सदियाल उम्र 42 वर्ष साकिन पी.व्ही. 36 चांदीपुर।

सुरजीत बाला पिता शिवचरण बाला उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।

सुमीत मांझी पिता स्व. अनिल मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन पी.व्ही. 36 चांदीपुर।

तपन मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 46 वर्ष साकिन पी.व्ही. 36 चांदीपुर।

जितेन्द्र बैरागी पिता दिनबंधु बैरागी उम्र 37 वर्ष साकिन पी.व्ही. 28 चांदीपुर। 11. गोपी दास पिता स्व. गंगाधर दास उम्र 31 वर्ष निवासी पी.व्ही. 121 1

फरार आरोपी :-

जप्त सामाग्री :- विकास तालुकदार पिता विश्वनाथ तालुकदार साकिन पी. व्ही. 82 थाना बांदे।

घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाईक, रकम 3,50,000 रुपये नगद।

झीरम कांड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ में मच गया घमासान

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *