धमतरी । धमतरी वासियों के लिए खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले (pandit pradeep ji mishra sehore vale) धमतरी के कुरूद (kurud shivmahapuran katha) में आगामी मई में कथा वाचन करेंगे। यह पहली बार होगा जब वे धमतरी पधारेंगे। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ के अन्य कई शहरों में कथा वाचन कर चुके है।

बता दें की कुरूद (kurud shivmahapuran katha) माता चंडी का धाम नाम से विख्यात है। कुरुदवासी धर्मप्रेमी एवं भक्तिप्रेमी है। ऐसे में पण्डित जी मिश्रा (pandit pradeep ji mishra sehore vale) के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगो में खासा उत्साह है। इस कथा के मुख्य यजमान शर्मा परिवार है एवं स्थानीय विधायक अजय चंद्राकर इस कथा के संरक्षक होंगे।

कुरूद में कब से है शिवमहापुराण?

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरूद में आगामी 16 मई से 22 मई के बीच कथा होना है। यह सात दिवसीय कथा होगी। कथा स्थल में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आपको बता दे कि पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep ji mishra sehore vale) भारत के सबसे अधिक भीड़ एकत्रित करने वाले कथावाचक है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में वे पहली बार आ रहे है ऐसे में बड़ी संख्या में शिवभक्तों के जुटने की संभावना है। (kurud shivmahapuran katha)

अम्लेश्वर शिवमहापुराण कथा; यजमानों ने किया कथा स्थल का अवलोकन

CG Ki Bat, Chhattisgarh News, Breaking News Chhattisgarh, CG Ki Bat News Today, Chhattisgarh News Today, Pandit Pradeep Mishra News, cg की बात, पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले, छत्तीसगढ़ की ताजा खबर

CM आवास नही छोड़ रहे भूपेश बघेल? भाजपा ने कसा तंज

 

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *