रायपुर । रायपुर-दुर्ग क्षेत्र के शिवभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अंतराष्ट्रीय शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले बहुत जल्द अम्लेश्वर (Amleshwar Shiv Mahapuran) में शिव महापुराण कथा का वाचन करने आ रहे है। इसी क्रम में कथा के मुख्य यजमानों के समूह ने 31 दिसंबर को कथा स्थल महादेव घाट का अवलोकन किया।

अम्लेश्वर में कब से है शिवमहापुराण कथा?

पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के श्रीमुख से आगामी 27 मई से 2 जून के मध्य रायपुर से सटे महादेव घाट, ग्राम अम्लेश्वर (Amleshwar Shiv Mahapuran) तहसील पाटन जिला दुर्ग में कथा संपन्न होना है। कथा के यजमानो ने बताया की भीषण गर्मी के समय को ध्यान रखते हुए खुली जगह एवं सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखकर जगह चयनित की गई है। इस आयोजन के लिए लगभग 50 एकड़ की जमीन पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

कौन है कथा के मुख्य यजमान

शिव महापुराण कथा अम्लेश्वर (Amleshwar Shiv Mahapuran) के मुख्य आयोजक साहू परिवार एवं खंडेलवाल परिवार है। शिवभक्त एवं सभापति, जिला पंचायत दुर्ग मोरध्वज साहू (मोनू साहू) एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं धर्म प्रेमी पवन खंडेलवाल एवं विशाल खंडेलवाल वर्तमान तक कथा के मुख्य यजमान है व्यवसायी सागर खंडेलवाल भी मुख्य भूमिका में है। जो कि शिव शक्ति सेवा समित, अम्लेश्वर के माध्यम से कथा आयोजित करने जा रहे है।

अम्लेश्वर को कहा जाता है छत्तीसगढ़ का काशी

नदी का घाट, अंत्येष्टि क्रिया एवं मंदिरों से युक्त सुंदर तट इसे छत्तीसगढ़ के काशी के रूप में पहचान दिलाते है। यहां अति प्राचीन कुलेश्वर महादेव का मंदिर है जिसमे सावन के माह में कांवड़ियों की भीड़ लगी होती है। महादेव घाट में दूर दूर से पर्यटक देखने आते है एवं कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करते है। (Amleshwar Shiv Mahapuran)

रायपुर में दूसरी बार?

गुड़ियारी के दही हांडी मैदान में जो जनसैलाब उमड़ा उसे रायपुर शहर अभी तक भूल नहीं पाई है अब एक बार फिर रायपुर वासियों के लिए छत्तीसगढ़ के इतिहास का सर्वाधिक भीड़ देखने का समय आ गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं में विराम दिवस आते आते 10-15 लाख शिवभक्तों का उमड़ना आम बात है। लेकिन अम्लेश्वर (Amleshwar Shiv Mahapuran) के विशाल स्थल में छत्तीसगढ़ के पूर्व के सभी रिकॉर्ड्स के टूटने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा कब?

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *