बस्तर|दिनांक 17|12|2023 की सुबह 7:00 बजे थाना जगरगोंडा अंतर्गत कैंप भेदरे से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। Naxal attack bastat
घटना में 165 भी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए। एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गया घायल जवान को प्राथमिक उपचार कर उचित उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जा रहा है। Naxal attack bastat
आसपास के इलाकों को सर्च करने पर चार संदिग्धों को पुलिस कब्जे में लिया गया है तथा सीआरपीएफ कोबरा एवं जिला बल के द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है।Naxal attack bastat