रायपुर । 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (Sapath Grahan BJP Chhattisgarh) ली। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 54 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता पाई है जिसकी ताजपोसी धूमधाम से की गई शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री समेत केंद्र के कई बड़े मंत्री राज्यों के मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के कई कांग्रेसी नेता भी शामिल रहे।
कुनकुरी विधायक और भाजपा, छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ सरकार का कप्तान बनाया गया है जबकि विजय शर्मा और अरुण साहू को उप कप्तान बनाया गया है। विष्णु देव साय आदिवासी समुदाय से आते हैं जबकि विजय शर्मा (कवर्धा) सामान्य और अरुण साव (लोरमी) अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से आते हैं। (Sapath Grahan BJP Chhattisgarh)
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए “देव” पढ़े बायोग्राफी
सभा में करीब 2-3 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान जताया गया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और दोनो उपमुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंच पर सबसे देखने लायक दृश्य पूर्व के दो मुख्यमंत्रियों की तस्वीर थी जो एक साथ बैठे थे। दोनो सालों जिस सीट के लिए लड़ते रहे वह आज किसी और के पास था। पूर्व मुख्यमंत्री जहां शारीरिक हाव भावभाव से थोड़े थके दिखे वही डॉ. रमन सिंह उम्र के साथ जोश में दिख रहे थे हालांकि जिन्होंने राज्य का राजा होने का ख्वाब सजाया हो वे एकाएक मार्गदर्शक की भूमिका में डाल दिए तो उनपर क्या बीतती होगी वही समझ सकते है। (Sapath Grahan BJP Chhattisgarh)
इस सभा में आए लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर झुकाकर धन्यवाद किया। और ये संदेश दिया वे नतमस्तक है 3 करोड़ छत्तीसगढ़ के जनता के स्नेह के आगे।
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के तीन बड़े चेहरे
पूर्व विधायकों एवं हारे हुए प्रत्याशियों का एक अलग ब्लॉक बना हुआ था जिनका भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिवादन किया। ये हार कर भी उत्साहित दिखे पर असल में इन्हे ऐसे रखा गया था जैसे क्रिकेट में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को पैवेलियन में अलग रंग का कोट पहनाकर बैठाया जाता है। (Sapath Grahan BJP Chhattisgarh)
राजधानी रायपुर बीजेपी नेताओं के बैनर पोस्टर और होर्डिग से पटे पड़े थे। सड़क डिवाइडर के हर पोल पर पार्टी ने पोस्टर चस्पा कर दिया था। आम आदमी ने इसे देखकर जरूर सोचा होगा, आखिर इन सब का पैसा भी उन्ही के जेब से जाना है। खैर सभा में खचाखच भीड़ थी।
मोदी समेत बड़े नेता