छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत हुई है। 54 सीटों (Election results chhattisgarh) के साथ एकबार फिर BJP सरकार बनाने जा रही है लेकिन इस जीत में 10 ऐसे चेहरे भी है जिनका मुकाबला कर पाने में कांग्रेस प्रत्याशियों के पसीने छूट गए। बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर पहले स्थान पर रहे वही ओपी चौधरी दूसरे स्थान पर रहे। ये है पूरी सूची-
1. Raipur City South( विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51) BRIJMOHAN AGRAWAL जीत का अंतर वोट 67719
2. Raigarh (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16) OMPRAKASH CHOUDHARY (O.P.CHOUDHARY) जीत का अंतर वोट 64443
3.Durg City(विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64) Gajendra Yadav जीत का अंतर वोट 48697
4.Lormi (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26) ARUN SAO जीत का अंतर वोट 45891
5.Rajnandgaon (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75) DR. RAMAN SINGH जीत का अंतर वोट 45084
6.Dharsiwa (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47) Anuj Sharma जीत का अंतर वोट 44343
7.Bhatgaon (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5) LAXMI RAJWADE जीत का अंतर वोट 43962
8.Raipur City West (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 49) RAJESH MUNAT जीत का अंतर वोट 41229
9.Vaishali Nagar ( विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66) RIKESH SEN जीत का अंतर वोट 40074
10.Kawardha (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72) Vijay Sharma जीत का अंतर वोट 39592
मजेदार बात है कि इसमें से आठ विधायक ऐसे है जो पहली बात जीतकर आए है जबकि 7 विधायको ने पहली बार चुनाव लड़ा था। बृजमोहन अग्रवाल ने 8वीं बात जीत दर्ज की जबकि नए चेहरों में दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव ने सर्वाधिक अंदर से जीत दर्ज की है। Election results chhattisgarh
भाजपा की सुनामी 9 मंत्रियों के किले ध्वस्त, आजादी के बाद से जमे थे