रायपुर : आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation day speech) है। इस पुण्य पर्व की CG Ki Bat पोर्टल ओर से आप सभी को गाड़ा गाड़ा बधाई। छत्तीसगढ़ भारत का सबसे युवा राज्य है। महज 23 वर्ष के छत्तीसगढ़ ने विकास के जो नव कीर्तिमान स्थापित किए है वह सराहनीय है। देश को आदर्श PDS यानी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम देना हो या लघु वनोपज खरीद में नया कीर्तिमान गढ़ना हो, अंग्रेजी माध्यम स्कूल हो या विश्व स्तरीय व्यापार सुविधा देना हो सभी में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई मिसाल कायम की है।

पूर्व कॉंग्रेस विधायक चिंतामणी ने थामा भाजपा का दामन

ये वो राज्य है जहां किसानों को सबसे अधिक धान का मूल्य दिया जाता है। धान की पैदावार, क्वालिटी और क्वांटिटी के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Foundation day speech) में कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। लहलहाते खेत खलिहान, समृद्ध किसान छत्तीसगढ़ की पहचान बन गए हैं इसीलिए इसे धान का कटोरा भी कहा जाता है।

छत्तीसगढ़ ही वो राज्य है जिसने देश को सबसे युवा मुख्यमंत्री दिया। देश की सबसे स्थाई सरकार यदि किसी राज्य में है तो वो छत्तीसगढ़ में है। लोकतंत्र की एवं सुशासन की नई मिसाल छत्तीसगढ़ ने कायम की तभी तो छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास महज 3 मुख्यमंत्री हुए। और आज तक इस प्रदेश में कभी राष्ट्रपति शासन की जरूरत नहीं पड़ी।

अपनी विलक्षण संस्कृति, आदिवासी लोककला एवं मधुर भाषा के लिए छत्तीसगढ़ की पूरे भारत में विशेष स्थान है। कर्मा, सुवा, ददरिया, पंथी, राऊत नाचा, गम्मत और जसगीत हमारी ऐसी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर है जो जीवन को आनंदमय बना देते है। मां बम्लेश्वरी, दंतेश्वरी, बाबा भोरमदेव, गुरु घांसीदास इस पवित्र भूमि के रक्षक है।

हमारी विरासत, धरोहर, और विश्वविख्यात पर्यटन स्थल पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ को अलग पहचान देते है। दुनिया का दूसरा न्याग्रा छत्तीसगढ़ में है जो चित्रकोट के नाम से जानी जाती है। तीरथगढ़, कोटमसर, गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान, राजिम, शिवरीनारायण, उदंती सीतानदी एवं समृद्धशाली बस्तर के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Foundation day speech) की शोभा बढ़ाते है।

महानदी, शिवनाथ, अरपा, पैरी, खारुन, हसदेव जैसी जीवन दायिनी नदियां छत्तीसगढ़ वासियों की प्यास बुझाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ महतारी को भी तृप्त करती है। मैकाल, गौरलाटा, नंदीराज, अबूझमाड़ जैसे पर्वत इसके अविचलता के प्रतीक है। लोहा, कोयला, हीरा, बैक्साइट जैसे खनिज संसाधन युक्त छत्तीसगढ़ इसके समृद्धि का प्रमाण है। ऐसी छत्तीसगढ़ महतारी को हमारा बारंबार प्रणाम है।

~CG Ki Bat

 

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *