रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक उलटफेर जारी है भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर तथा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में आज पूर्व कॉंग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज Congress MLA chintamani joins bjp ने भाजपा का दामन थाम लिया। आज माता राज मोहिनी भवन अंबिकापुर में आयोजित भाजपा के परिवर्तन महा संकल्प रैली के कार्यक्रम में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी का दुपट्टा ओढ़ाकर कॉंग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज का स्वागत किया तथा उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
देवेन्द्र फडणवीस ने भूपेश बघेल को गजनी बोलकर छत्तीसगढ़ का अपमान किया:कांग्रेस
इस अवसर पर बीजेपी में उनके आगमन पर खुशी जताते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि संत गहरा गुरूजी को साक्षी मानकर ये कहता हूँ कि पार्टी में उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होगी, उनके आने से राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। मैंने उनसे वादा किया था कि दिल्ली से मैं खुद उन्हें भाजपा में ज्वाइन कराने सरगुजा आऊंगा। Congress MLA chintamani joins bjp
एक महीने पहले शामिल हुए थे कई बड़े नेता
इससे ठीक एक माह पूर्व भाजपा कार्यालय में सतनाम समाज के धर्म गुरु बालदास साहेब, गुरू खुशवंत, गुरु आसंभ, गुरु द्वारिका, गुरु सौरभ, लमीक्षा, गुरु डहरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष देवराज जांगड़े, जनपद सदस्य दिनेश्वरी यशवंत टंडन, विनोद साहू और सदस्यों ने बड़ी संख्या में बीजेपी ज्वाइन किया. इन सभी को ओम माथुर, डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी का गमछा पहनाकर बीजेपी में शामिल किया था. पहले चरण के चुनाव में अब केवल एक सप्ताह से भी कम का समय बच गया ऐसे में यह दलबदल भाजपा को कितना लाभ पहुंचा पायेगी यह देखने वाली बात होगी. Congress MLA chintamani joins bjp
cgkibat छत्तीसगढ़ का सबसे तेजी से उभरती हुई web portal है. राजनीतिक और आगामी चुनाव से जुड़े विशेष खबरों के लिए हमारे पोर्टल को बुकमार्क कर इसका अवलोकन करे एवं जरुरी खबर को जन जन तक पहुंचाएं.