राजनांदगांव| राजनांदगांव के मोहला मानपुर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता बिरजू ताराम (birju taram murder manpur) की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। बिरजू ताराम मानपुर औंधी क्षेत्र के ग्राम सारखेड़ा का रहने वाले थे। वह भाजपा मंडल महामंत्री थे। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता मोहला मानपुर में Dr रमन सिंह के चुनावी सभा से लौट रहे थे कि गांव में ताक लगाए बैठे सशस्त्र नक्सलियों ने हमला कर उनकी हत्या कर दी। पूरा मामला औंधी थाना क्षेत्र का है।
भाजपा की प्रतिक्रिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इस हिंसात्मक वातावरण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कांग्रेस पर नक्सलियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग की जा रही है भाजपा कार्यकर्ता भयभीत (birju taram murder manpur) होने वाले नही है।” वही पूर्व मुख्यमंत्री
Dr रमन सिंह ने कहा
“मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूँ कि इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं है। इस अत्याचारी सरकार से लहू के एक-एक कतरे का पूरा हिसाब किया जाएगा।”
मनसुख मांडविया जायेंगे बिरजू ताराम के गांव
भाजपा मीडिया विभाग ने सूचना देते हुए कहा कि “आतंकियों के टार्गेट किलिंग में बलिदान हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बिरझू तारम के परिजनों से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा के चुनाव सह प्रभारी मनसुख भाई मंडाविया दोपहर दो बजे अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम सरखेड़ा पहुचेंगे।”
चुनाव के ठीक पहले भाजपा नेता बिरजू ताराम की हत्या से चुनाव में दहशत का माहौल कायम हो सकता है। गौरतलब है कि मानपुर औंधी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां कांग्रेस को बढ़त (birju taram murder manpur) एवं भाजपा को हार मिलती रही है। इस हत्या के बाद भाजपा का मनोबल अंदरूनी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के प्रति गिरेगा।
अपनी नाकामी छुपाने भूपेश ने बनाया 19 विधायकों को बलि का बकरा – चोपड़ा