Raipur: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग (Cgpsc final results 2023) ने प्रतिभागियों के साक्षात्कार के अंतिम परिणाम जारी कर दिये। हमेशा की तरह इस बार भी परिणाम में बेटियों ने बाजी मार दी है फाइनल रिजल्ट के टॉप टेन में 6 बेटियों ने बाजी मारी है रायगढ़ की सारिका मित्तल टॉपर बनी है। वहीं दूसरे स्थान पर शुभम देव है जबकि तीसरे नंबर पर श्रेयांश पतेरिया ने अपना बनाया है।

सारिका मित्तल रायगढ़ जिले की रहने वाली है उन्होंने अपने 12वीं तक की शिक्षा छत्तीसगढ़ से हासिल की है फिर आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया सबसे बड़ी बात कि सारिका ने अपने दूसरे प्रयास में ही पहले रैंक हासिल कर ली रिजल्ट घोषित होने के बाद सारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहली बार की परीक्षा में उनकी तैयारी अपूर्ण थी दूसरी बार में उन्होंने यह जोर लगाया और प्रथम स्थान (Cgpsc final results 2023) का मुकाम पाया।

विश्वकर्मा योजना क्या है? जाने उद्देश्य और किन्हें होगा लाभ

टॉप 10: Cgpsc final results 2023

1. सारिका मित्तल 1,003
2. शुभम देव 974
3. श्रेयांश पटेरिया 960
4. शिक्षा शर्मा 958
5. शुभांगी गुप्ता 957.50
6. पूजा पिंचा 957
7. मधु गवेल 944
8. संजय धीवर 942
9. अमन सिंह 929
10. रिचा बंसल 925

Cgpsc Topper सारिका सिंह बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा रायगढ़ के ओपी जिंदल कॉलेज (Cgpsc final results 2023) से हुई है। इसके बाद करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया। इसके बाद तैयारी में भिड़ गईं। उनके पिता अशोक मित्तल व्यापारी हैं। मां राधा मित्तल गृहिणी हैं। तैयारी के दौरान फैमिली का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा हो जाएगा। रायगढ़ की इस होनहार बेटी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और परीक्षा पर पूरा फोकस हो तो सक्सेस होना तय है। निराशा हाथ लगने पर कभी हार नहीं माननी चाहिए। कोशिश करते रहना चाहिए।

अभ्यर्थियों के लिए सारिका सिंह ने टिप्स देते हुए कहा कि रोज कम से कम 6 से 8 घंटे की पढ़ाई कंसिस्टेंसी के साथ करनी आवश्यक है. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट सभी सिलेबस पर बराबर ध्यान और अंतिम माह में टेस्ट सीरीज (Cgpsc final results 2023) को अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि करंट अफेयर्स के लिए स्थानीय समाचारों के साथ-साथ राष्ट्रीय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के रिजल्ट के लिए आप पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं इसके साथ ही यहां पीडीएफ भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

1000

Share this -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *