Raipur: श्रावण का महीना है देश भर में अलग-अलग जगहों में शिव भक्त भोलेनाथ जी की कांवड़ यात्रा निकाल रहे है. इसी कड़ी में सबसे भव्य और मनोरम यात्रा निकालने की तैयारी विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा की जा चुकी है. कुबेरेश्वर धाम में आगामी 16 अगस्त को एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है श्रावण मास के अधिक मास किया जा रहा है जब अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा सीहोर (Pandit pradeep mishra sehore) वाले के तत्वावधान में लाखों भक्त कावड़ यात्रा करेंगे।
बालोद में तैयार तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क
यह होगा यात्रा का रूट
कावड़ यात्रा की शुरुआत सीहोर (Pandit pradeep mishra sehore) शहर के किनारे स्थित शिव नदी के तट से होगी इसके बाद यह यात्रा ट्रामा सेंटर चराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए मेन रोड में जाएगी। मेन रोड से लीसा टॉकीज चौराहा, तहसील चौराहा, तिलक पार्क, इंदौर नाका, चौपाल सागर चौराहा होते हुए चितावलिया हेमा पूज्य कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी।
इस यात्रा में श्री विट्ठालेश सेवा समिति द्वारा शिव भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में जुटने की अपील की गई है। इसलिए संभावना है कि देशभर से हजारों लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्रा में शामिल हो भव्य कार्यक्रम जहां शिवभक्त अपनी पद, सत्ता, धन से परे जाकर नंगे पांव कुबेरेश्वर धाम तक के लिए कांवड़ यात्रा करेंगे।
यह दुनिया की सबसे भव्य कावड़ यात्रा में से एक होने वाली है ऐसा इसलिए धरती पर शिवदूत कहे जाने वाले राष्ट्रीय कथावाचक श्री पंडित प्रदीप जी मिश्रा (Pandit pradeep mishra sehore) स्वयं शिव भक्तों का नेतृत्व करेंगे और लगभग 10 से 12 किलोमीटर नंगे पांव यात्रा करेंगे कंधे में कांवर लेकर।
वे वादे जी भूपेश सरकार के लिए बन गए है सरदर्द